आमिर खान (Aamir Khan) की फिल्म लाल सिंह चड्ढा (Laal Singh Chaddha) को मिक्स रिव्यूज़् मिले हैं, लेकिन ये सच है कि फिल्म का अब तक का बॉक्स ऑफिस कलेक्शन निराशाजनक ही रहा है. लाल सिंह चड्ढा के कलेक्शन कम होने के पीछे सबसे बड़ी वजह सोशल मीडिया पर इसका बायकॉट ट्रेंड होना है. और अब तक फिल्म कानूनी विवादों में भी फंसती नज़र आ रही है. ऑडिएंस ने भले ही फिल्म को ठंडा रिस्पांस दिया है, लेकिन बॉलीवुड सेलेब्स फिल्म की तारीफ करते नहीं थक रहे हैं. सुष्मिता सेन, जावेद जाफरी, मिलिंद सोमन के बाद अब ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan Reviews Aamir Khan Movie) ने सोशल मीडिया के जरिए फिल्म पर खूब प्यार लुटाया है और लोगों से अपील की है कि वो फिल्म ज़रूर देखें.

बॉलीवुड के हैंडसम हंक ऋतिक रोशन (Hrithik Roshan) ने अपनी इंस्टाग्राम स्टोरी पर आमिर और करीना स्टारर फिल्म का पोस्टर शेयर करके इसकी तारीफ की है. ऋतिक लाल सिंह चड्ढा देखने फिल्ममेकर गोल्डी बहल के साथ गए थे. फिल्म देखने के बाद ऋतिक ने आमिर और फिल्म की तारीफ के पुल बांध दिए हैं और दर्शकों से अपील की है कि वह 'लाल सिंह चड्ढा' को देखने जरूर जाएं.

ऋतिक रोशन ने 'लाल सिंह चड्ढा' का पोस्टर साझा करते हुए लिखा, "मैंने अभी-अभी लाल सिंह चड्ढा देखी है. मैंने इस फिल्म को दिल से महसूस किया. प्लस और माइनस को एक तरफ् रखिए. यह शानदार फिल्म है. इस बेहतरीन फिल्म को देखना मिस मत करो दोस्तों. जाओ अभी जाओ. इस देखो. ये खूबसूरत है… बहुत खूबसूरत."

ऋतिक रोशन की इंस्टा स्टोरी को फिल्म 'लाल सिंह चड्ढा' एक्ट्रेस करीना कपूर खान ने भी अपने इंस्टा पर री-पोस्ट किया है. ऋतिक से अपनी फिल्म की तारीफ सुनकर करीना भी काफी खुश हैं और उन्होंने ऋतिक को थैंक यू कहा है.

हालांकि फिल्म की तारीफ करके ऋतिक रोशन ट्रोलर्स के निशाने पर आ गए हैं और हेटर्स उनकी पोस्ट पर कमेंट करके उन्हें भी बॉयकॉट करने की धमकी दे रहे हैं और उन पर जमकर अपना गुस्सा निकाल रहे हैं.

बता दें कि ऋतिक रोशन जल्द ही सैफ अली खान के साथ विक्रम वेधा में नजर आने वाले हैं. ये तमिल फिल्म का हिंदी रीमेक है.