Close

श्रावण मास में ऐसे करें शिव को प्रसन्न- पूरी होगी हर मनोकामना (#omnamahshivay How To Worship Lord Shiva During Shravan Month?)

श्रावण मास में शिव को प्रसन्न करना चाहते हैं, तो आपको उनकी सही पूजन विधि मालूम होनी चाहिए. यदि आपके जीवन में बहुत कठिनाइयां आ रही हैं, रुके हुए काम आगे नहीं बढ़ रहे हैं, जीवन में सफलता नहीं मिल रही है, तो श्रावण मास में आप भगवान शिव को प्रसन्न कीजिए. भोलेनाथ की आराधना करने से मनोकामना ज़रूर पूरी होती है. श्रावण मास में शिव को कैसे प्रसन्न करें, ताकि आपकी हर मनोकामना पूरी हो, इसकी पूरी जानकारी दे रहे हैं पंडित राजेंद्र जी. आप श्रावण मास में विधि-विधान से कीजिए शिव पूजन और अपनी हर मनोकामना पूरी कीजिए. Worship Lord Shiva श्रावण मास में राशि के अनुसार करें शिव पूजा- पूरी होगी हर मनोकामना श्रावण मास में शिव को प्रसन्न करने के लिए यदि आप अपनी राशि के अनुसार शिव जी की पूजा करते हैं, तो आपको इसका अधिक लाभ मिलता है. राशि के अनुसार शिव पूजन करते समय आपको शिवलिंग पर कौन-सा द्रव्य अर्पण करना चाहिए, किन मंत्रों का उच्चारण करना चाहिए आदि जानकारी दे रहे हैं पंडित राजेंद्र जी. यदि आपके ग्रह सही नहीं चल रहे हैं, तो किस ग्रह के प्रभाव को कम करने के लिए शिव जी की किस तरह पूजा-अर्चना करना चाहिए, इसकी जानकारी भी दे रहे हैं पंडित राजेंद्र जी.
यह भी पढ़ें: चंद्रग्रहण 2018: ये है सदी का सबसे बड़ा चंद्रग्रहण! जानें किस राशि पर होगा क्या असर (Chandra Grahan 27 July 2018: Remedies To Overcome Effects Of Chandra Grahan)
 
श्रावण मास में किस राशि वाले को किस तरह शिव की पूजा करनी चाहिए, जानने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/R6rNUdQkAS8 श्रावण मास में ऐसे करें शिव को प्रसन्न- पूरी होगी हर मनोकामना यदि आपकी कोई मनोकामना है, जिसे आप पूरा करना चाहते हैं, तो श्रावण मास में शिव जी पूजा का संकल्प लें और पूरी लगन से शिव उपासना करें और शिव जी को प्रसन्न करें, आपकी मनोकामना ज़रूर पूरी होगी.
यह भी पढ़ें: हथेली के रंग से जानें अपना भविष्य (Palmistry: Know Your Future & Destiny By Looking At Your Hands)
 
मनोकामना पूरी करने के लिए शिव जी को कैसे करें प्रसन्न, जानने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/Qc575dGK9tY

Share this article