यह भी पढ़ें: दुल्हन के लिए कंप्लीट शॉपिंग गाइड (Wedding Shopping Guide For Indian Brides)
बनारसी साड़ी को अलग-अलग स्टाइल में कैसे पहनें? बनारसी साड़ी क्लासी और एलिगेंट होती हैं, इसलिए यह साड़ी पहनते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि ड्रेपिंग के बाद साड़ी का ग्रेस बना रहे. बनारसी साड़ी को आप अपनी उम्र, बॉडी टाइप और ओकेज़न के हिसाब से किसी भी अंदाज़ में ड्रेप कर सकती हैं. यदि आपको अलग-अलग तरह की साड़ी ड्रेपिंग नहीं आती, तो सबसे आसान तरीक़ा ये है कि आप बनारसी साड़ी के साथ ऑफ-बीट ब्लाउज़ पहनें. कलमकारी, लहरिया, चिकनकारी जैसे कॉन्ट्रास्ट फैब्रिक और कॉन्ट्रास्ट कलर के स्टाइलिश ब्लाउज़ पहनकर आप अपना लुक बदल सकती हैं. पुरानी बनारसी साड़ी को री-यूज़ कैसे करें? * पुरानी बनारसी साड़ी का दुपट्टा बनाकर आप उसे लहंगा-चोली, सलवार-सूट, साड़ी, ट्रेडिशनल गाउन आदि के साथ पहन सकती हैं. * पुरानी बनारसी साड़ी की धोती पैंट बनवाकर उसे स्टाइलिश टॉप के साथ पहनें. * पुरानी बनारसी साड़ी से आप कर्टन, कुशन, वॉल पैनल जैसे होम डेकोर एक्सेसरीज़ भी बनवा सकती हैं.यह भी पढ़ें: अनारकली ड्रेस ख़रीद रही हैं तो एक्सपर्ट्स के 10 फैशन टिप्स करेंगे आपकी मदद (10 Expert Anarkali Dress Shopping Tips For Every Woman)
बनारसी साड़ी पहनने के 8 ट्रेंडी टिप्स ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी को मॉडर्न अंदाज़ में पहनने के लिए ट्राई करें ये 8 टिप्स और बन जाइए ट्रेंड सेटर. 1) बनारसी साड़ी के साथ ट्रेंच कोट, क्रॉप टॉप, शर्ट ब्लाउज़, कॉर्सेट, फुल स्लीव ब्लाउज़, हॉल्टर नेक ब्लाउज़ आदि पहनकर आप स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं. 2) बनारसी साड़ी को न्यू लुक देने के लिए ब्लाउज़ के पैटर्न पर ख़ास ध्यान दें. आजकल बड़े बॉर्डरवाले एल्बो स्लीव, फुलस्लीव ब्लाउज़ आदि ट्रेंड में हैं, आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं. 3) बनारसी साड़ी के साथ बोट नेक, बैकलेस बैक, लोबैक ब्लाउज़ भी आपको ट्रेंडी लुक देंगे. 4) बनारसी साड़ी को मॉडर्न अंदाज़ में पहनने के लिए आप ब्लाउज़ व ज्वेलरी के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.सीखें साड़ी पहनने के 5 स्टाइलिश तरीके, देखें वीडियो:
https://youtu.be/9greja6aG_Y 5) अगर आपके पास पुरानी बनारसी साड़ी है, जिसे अब आप पहनना नहीं चाहतीं, तो अपनी पुरानी बनारसी साड़ी से आप ट्रेडिशनल गाउन, लॉन्ग स्कर्ट, लॉन्ग जैकेट, कोट, पलाज़ो पैंट, लहंगा-चोली, डिज़ाइनर ब्लाउज़, कॉर्सेट, दुपट्टा, पोटली बैग आदि बनवाकर अपने वॉर्डरोब को न्यू लुक दे सकती हैं. 6) बनारसी साड़ी की ख़ासियत ये है कि इसका क्रेज़ कभी कम नहीं होता, इसलिए ये कभी आउटडेटेड नहीं होती. आप कभी भी, किसी भी ख़ास मौ़के पर बनारसी साड़ी पहन सकती हैं. 7) बनारसी साड़ियां ख़ासकर शादी-ब्याह के मौ़के पर पहनी जाती हैं. ये बहुत हैवी और महंगी होती हैं. पैठणी साड़ियों की तरह बनारसी साड़ियों को भी गोल्डन कलर के धागे से बेस दिया जाता है और उस पर कढ़ाई की जाती है. 8) गर्मी के मौैसम में सिल्क की बनारसी साड़ी न पहनें, क्योंकि हैवी और मोटे फैब्रिक की वजह से इसमें गर्मी बहुत लगती है. - कमला बडोनी
Link Copied