सीखें बनारसी साड़ी पहनने के स्टाइलिश तरीके (How To Wear Banarasi Saree?)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बनारसी साड़ी (Banarasi Saree) का एक अलग ही क्रेज़ है. साड़ी की शौकीन महिलाओं के घर में आपको बनारसी साड़ी ज़रूर मिलेगी और ख़ास बात ये है कि इन दिनों बनारसी साड़ी पहनने का क्रेज़ फिर लौट आया है. यदि आप बनारसी साड़ी को ग्रेसफुली पहनें, तो ये साड़ी आपको हर ओकेज़न में शो स्टॉपर बना सकती है.. बनारसी साड़ी इन दिनों फैशन में है, ऐसे में अलग-अलग ओकेज़न, उम्र, बॉडी टाइप के अनुसार ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी को मॉडर्न अंदाज़ में कैसे पहनें? ये जानने के लिए हमने बात की टैक्सटाइल और फैशन डिज़ाइनर गौरांग शाह से. बनारसी साड़ी को मॉडर्न अंदाज़ में पहनने के स्टाइलिश टिप्स गौरांग शाह ने हमें कुछ इस तरह बताए-
अलग-अलग ओकेज़न के लिए कौन-सी बनारसी साड़ी ख़रीदें?
* यदि आप अपनी शादी या वेडिंग फंक्शन में पहनने के लिए बनारसी साड़ी ख़रीद रही हैं, तो सिल्क बनारसी साड़ी ख़रीदें. ये आपको रिच-रॉयल लुक देगी.
* समर वेडिंग के लिए बनारसी साड़ी ख़रीद रही हैं, तो ऑर्गेन्ज़ा बनारसी साड़ी ख़रीदें. ये समर में आपको कूल लुक देगी.
* कंटेम्प्रेरी लुक के लिए बड़े बॉर्डरवाली बनारसी साड़ी, ज्योमैट्रिक मोटिफ और मुगा, टसर, कॉटन, ऑर्गेन्ज़ा आदि टेक्सचरवाली साड़ी पहनें. ये आपको स्टाइलिश लुक देंगी.
अलग-अलग बॉडी टाइप के लिए बेस्ट बनारसी साड़ी कैसे सिलेक्ट करें?
साड़ी एक ऐसा पहनावा है, जो हर बॉडी टाइप पर सूट होता है. भारतीय महिलाएं सबसे ख़ूबसूरत साड़ी में ही नज़र आती हैं, इसलिए ज़्यादातर भारतीय महिलाएं ख़ास मौ़के पर साड़ी पहनना ही पसंद करती हैं. हां, कोई भी साड़ी पहनते समय साड़ी ड्रेपिंग पर ध्यान दें यानी अपने बॉडी टाइप को ध्यान में रखते हुए साड़ी ड्रेप करें. सही साड़ी ड्रेपिंग, स्टाइलिश ब्लाउज़ और ट्रेंडी एक्सेसरीज़ पहनकर आप हर साड़ी में ख़ूबसूरत दिख सकती हैं.
बनारसी साड़ी को अलग-अलग स्टाइल में कैसे पहनें?
बनारसी साड़ी क्लासी और एलिगेंट होती हैं, इसलिए यह साड़ी पहनते समय इस बात का ख़ास ध्यान रखें कि ड्रेपिंग के बाद साड़ी का ग्रेस बना रहे. बनारसी साड़ी को आप अपनी उम्र, बॉडी टाइप और ओकेज़न के हिसाब से किसी भी अंदाज़ में ड्रेप कर सकती हैं. यदि आपको अलग-अलग तरह की साड़ी ड्रेपिंग नहीं आती, तो सबसे आसान तरीक़ा ये है कि आप बनारसी साड़ी के साथ ऑफ-बीट ब्लाउज़ पहनें. कलमकारी, लहरिया, चिकनकारी जैसे कॉन्ट्रास्ट फैब्रिक और कॉन्ट्रास्ट कलर के स्टाइलिश ब्लाउज़ पहनकर आप अपना लुक बदल सकती हैं.
पुरानी बनारसी साड़ी को री-यूज़ कैसे करें?
* पुरानी बनारसी साड़ी का दुपट्टा बनाकर आप उसे लहंगा-चोली, सलवार-सूट, साड़ी, ट्रेडिशनल गाउन आदि के साथ पहन सकती हैं.
* पुरानी बनारसी साड़ी की धोती पैंट बनवाकर उसे स्टाइलिश टॉप के साथ पहनें.
* पुरानी बनारसी साड़ी से आप कर्टन, कुशन, वॉल पैनल जैसे होम डेकोर एक्सेसरीज़ भी बनवा सकती हैं.
बनारसी साड़ी पहनने के 8 ट्रेंडी टिप्स
ट्रेडिशनल बनारसी साड़ी को मॉडर्न अंदाज़ में पहनने के लिए ट्राई करें ये 8 टिप्स और बन जाइए ट्रेंड सेटर.
1) बनारसी साड़ी के साथ ट्रेंच कोट, क्रॉप टॉप, शर्ट ब्लाउज़, कॉर्सेट, फुल स्लीव ब्लाउज़, हॉल्टर नेक ब्लाउज़ आदि पहनकर आप स्टाइलिश नज़र आ सकती हैं.
2) बनारसी साड़ी को न्यू लुक देने के लिए ब्लाउज़ के पैटर्न पर ख़ास ध्यान दें. आजकल बड़े बॉर्डरवाले एल्बो स्लीव, फुलस्लीव ब्लाउज़ आदि ट्रेंड में हैं, आप इन्हें ट्राई कर सकती हैं.
3) बनारसी साड़ी के साथ बोट नेक, बैकलेस बैक, लोबैक ब्लाउज़ भी आपको ट्रेंडी लुक देंगे.
4) बनारसी साड़ी को मॉडर्न अंदाज़ में पहनने के लिए आप ब्लाउज़ व ज्वेलरी के साथ एक्सपेरिमेंट कर सकती हैं.
सीखें साड़ी पहनने के 5 स्टाइलिश तरीके, देखें वीडियो:
https://youtu.be/9greja6aG_Y
5) अगर आपके पास पुरानी बनारसी साड़ी है, जिसे अब आप पहनना नहीं चाहतीं, तो अपनी पुरानी बनारसी साड़ी से आप ट्रेडिशनल गाउन, लॉन्ग स्कर्ट, लॉन्ग जैकेट, कोट, पलाज़ो पैंट, लहंगा-चोली, डिज़ाइनर ब्लाउज़, कॉर्सेट, दुपट्टा, पोटली बैग आदि बनवाकर अपने वॉर्डरोब को न्यू लुक दे सकती हैं.
6) बनारसी साड़ी की ख़ासियत ये है कि इसका क्रेज़ कभी कम नहीं होता, इसलिए ये कभी आउटडेटेड नहीं होती. आप कभी भी, किसी भी ख़ास मौ़के पर बनारसी साड़ी पहन सकती हैं.
7) बनारसी साड़ियां ख़ासकर शादी-ब्याह के मौ़के पर पहनी जाती हैं. ये बहुत हैवी और महंगी होती हैं. पैठणी साड़ियों की तरह बनारसी साड़ियों को भी गोल्डन कलर के धागे से बेस दिया जाता है और उस पर कढ़ाई की जाती है.
8) गर्मी के मौैसम में सिल्क की बनारसी साड़ी न पहनें, क्योंकि हैवी और मोटे फैब्रिक की वजह से इसमें गर्मी बहुत लगती है.
- कमला बडोनी