Close

कान के झुमके ख़रीदें अपने चेहरे के आकार के अनुसार (How To Select Earrings Jhumka According To Your Face)

कान के झुमके खरीदते समय डिज़ाइन के साथ ही अपने चेहरे का शेप (How To Select Earrings Jhumka) यानी आकार भी ज़रूर ध्यान में रखें. आजकल बाज़ार में कान के झुमकों की बहुत सारी वैरायटी मौजूद है. कान के झुमके सभी महिलाओं को बहुत पसंद आते हैं इसलिए हर महिला के ज्वेलरी कलेक्शन में कान के झुमके ज़रूर होते हैं. कान के झुमके अपने चेहरे के अनुरूप ख़रीदकर आप अपने चेहरे की ख़ूबसूरती कई गुना बढ़ा सकती हैं. How To Select Earrings Jhumka   ओवल चेहरा ओवल चेहरा बहुत ख़ूबसूरत होता है इसलिए आपको कान के झुमके खरीदते समय बहुत ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है. आपके चेहरे पर हर शेप और डिज़ाइन के कान के झुमके अच्छे लगेंगे. आप अपने लिए स्टड, लटकन, ड्रॉप झुमके आदि में से कुछ भी चुन सकती हैं. हार्ट शेप चेहरा हार्ट शेप चेहरा हो तो कान के झुमके खरीदते समय आपको अपने चेहरे का आकार ध्यान में रखना होगा. आपको ऐसे कान के झुमके खरीदने चाहिए जिनका बेस चौड़ा हो और वो झुमके ऊपर की ओर से पतले हों. ऐसे कान के झुमके आपके चेहरे का शेप बैलेंस करेंगे, जिससे आप बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएंगी. गोल चेहरा यदि आपका चेहरा गोल है, तो आपको कान के झुमके खरीदते समय लंबी डिज़ाइन वाले झुमके ख़रीदने चाहिए. लंबे कान के झुमके पहनकर आपका गोल चेहरा लंबा नज़र आएगा और आप बहुत ख़ूबसूरत नज़र आएंगी. आप कान के झुमके खरीदते समय हमेशा लंबे झुमके ही ख़रीदें. Photo Courtesy - Nargis 
यह भी पढ़ें: कैसे चुनें सही क्लच और हैंड बैग हर फंक्शन के लिए?
 
5 स्टाइलिश अंदाज़ में पहनें साड़ी, देखें वीडियो:
https://youtu.be/9greja6aG_Y

Share this article