Close

ऐसे घटाएं एसी के बिजली का बिल (How To Reduce The Electricity Bill Of Ac)

Electricity Bill Of Ac यहां पर बताएं गए इन टिप्स (Tips) को अपनाकर आप न केवल बिजली (Electricity) बचा सकते हैं, बल्कि पैसों की भी बचत कर सकते हैं. 1. एसी में मौजूद डर्टी फिल्टर एसी की कार्यक्षमता को प्रभावित करते हैं, जिससे ऊर्जा की खपत अधिक होती है. इसलिए महीने में एक बार एसी के फिल्टर को अच्छी तरह साफ़ करें. 2. यदि आवश्यकता हो, तो फिल्टर को रिपेयर या रिप्लेस भी करें. 3. एसी के थर्मोस्टैट (हीटिंग व कूलिंग सिस्टम का कंट्रोल युनिट) को कम रखें. 4. या फिर थर्मोस्टैट को ङ्गऑटोफ पर सेट करके भी एनर्जी सेव कर सकते हैं. 5. दरवाज़े और खिड़कियों को अच्छी तरह बंद करके एसी चलाएं. 6. खिड़कियों पर हल्के रंगवाले परदे लगाएं. लाइट कलर सूर्य की तेज़ किरणों को अंदर आने से रोकते हैं. और भी पढ़ें: वॉर्डरोब ऑर्गनाइज़ करने के 14 स्मार्ट टिप्स (14 Smart Tips To Organise Your Wardrobe) 7. कमरे में एसी चलाने के साथ-साथ पंखा भी चलाएं, ताकि एसी की कूलिंग पूरे कमरे में फैल सके और कमरा जल्दी ठंडा हो सके. Ac Bills 8. एयर कंडीशनर को ऐसी जगह पर लगाएं, जहां पर सीधी धूप न आती हो. यानी एसी को शैडोवाली जगह पर लगाएं. छायादार जगह पर लगा एसी धूप वाली जगह पर लगे एसी की तुलना में 10% कम बिजली की खपत करता है. 9. एसी को चलाते समय सामान्य से अधिक ठंडे वाले टेंप्रेचर पर सेट न करें. इससे कमरा जल्दी ठंडा नहीं होता, बस बिजली की खपत ज़्यादा होती. 10. एयर कंडीशनर के थर्मोस्टैट को टेलीविजन और लैंप आदि के समीप न रखें. श्र कमरे के तापमान को कम करने के लिए सीएफएल लाइट लगाएं. 11. नियमित रूप से एसी की सर्विसिंग और उसके कूलिंग सिस्टम को चेक कराएं. इससे एसी की लाइफ बढ़ती है और ऊर्जा की बचत भी होती है. और भी पढ़ें: इन 15 तरीक़ों से घटाएं अपने गैस का बिल (15 Ways To Save Money On Your Gas Bill)  

 - पूनम शर्मा

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/