Close

घर पर शैम्पू कैसे बनाएं: सीखें 10 प्रकार के घरेलू हर्बल शैम्पू बनाने की विधि (How To Make Top 10 Homemade Herbal Shampoo At Home)

लंबे-घने-मजबूत बालों के लिए घर पर बनाएं हर्बल शैम्पू. हम आपको बता रहे हैं 5 प्रकार के घरेलू हर्बल शैम्पू बनाने की विधि. आप भी ये शैम्पू घर पर बनाएं और अपने बालों को लंबा-घना और मजबूत बनाएं. How To Make Homemade Herbal Shampoo At Home 1) रीठा-आंवला-शिकाकाई शैम्पू बनाने की विधि सामग्री: 100 ग्राम बीज निकला हुआ रीठा, 100 ग्राम सूखा आंवला, 100 ग्राम शिकाकाई, 100 ग्राम मेथीदाना. विधि: रीठा, आंवला, शिकाकाई और मेथीदाना को आधे घंटे तक उबालें. ठंडा होने पर छानकर इसमें एक नींबू का रस मिलाएं. लाभः इस शैम्पू के नियमित प्रयोग से बाल तेज़ी से बढ़ते हैं और बाल सफेद होना, बालों का झड़ना, रूसी जैसी समस्या भी नहीं होती. 2) नीम शैम्पू बनाने की विधि: सामग्रीः 2 कप नीम की पत्तियां (सुखाकर पीसी हुई), 1/2 किलो बेसन, 1/2 किलो शिकाकाई पाउडर व 125 ग्राम चंदन पाउडर. विधिः नीम की पत्तियां, बेसन, शिकाकाई पाउडर व चंदन पाउडर को मिलाकर एयरटाइट बाटल में स्टोर कर लें. जब भी बाल धोना हो, तो एक कप पानी में 2 चम्मच पाउडर भिगोकर यूज़ करें. लाभः एक औषधी होने की वजग से नीम हर तरह से फ़ायदेमंद होता है. इससे सिर में खुलजी नहीं होती और काफ़ हद की डैंड्रफ भी नहीं होता. 3) शिकाकाई शैम्पू बनाने की विधि सामग्रीः 500 ग्राम शिकाकाई पाउडर, 125 ग्राम मेथी पत्ता (सुखाकर पीसा हुआ) और 5-6 नींबू का छिलका (सुखाकर पीसा हुआ). विधिः शिकाकाई पाउडर, मेथी पत्ता, नींबू के छिलके को मिलाकर एयरटाइट कंटेनर में रखें. जब ज़रूरत हो, तो पानी में भिगोकर लगाएं. लाभः शिकाकाई बालों के लिए फ़ायदेमंद होता है. इससे रूखे बालों में नई जान आ जाती है. 4) एलोवीरा शैम्पू बनाने की विधि: सामग्री: 1 टीस्पून एलोवीरा जेल या 1/2 कप एलोवीरा की पत्तियों का पेस्ट व 2 टीस्पून सामान्य शैम्पू. विधि: एलोवीरा जेल और शैम्पू को 1 कप पानी में मिलाकर 1 घंटे तक रहने दें. यदि एलोवीरा की पत्तियां इस्तेमाल कर रही हों तो इस्तेमाल से पहले उनका रस निकाल लें. इस मिश्रण को बालों में जड़ से शुरू करते हुए सिरे तक लगाएं. थोड़ी देर बाद धो दें. लाभः एलोवीरा एक तरह का कंडीशनर है. इसके इस्तेमाल से बाल रेशम से मुलायम बनते हैं और चमकीले नज़र आते हैं.
यह भी पढ़ें: सफेद बालों से पाएं छुटकारा: ट्राई करें 10 घरेलू नुस्खे
5) शिकाकाई-आंवला शैम्पू बनाने की विधि सामग्रीः 200 ग्राम शिकाकाई की पत्तियां या पाउडर, 200 ग्राम आंवला पाउडर तथा 100 ग्राम संतरे के सूखे छिलके. विधिः शिकाकाई, आंवला और संतरे के छिलकों को रातभर पानी में भिगोकर रखें. सुबह इस पानी को अच्छी तरह उबालकर ठंडा कर लें. जब यह मिश्रण ठंडा हो जाए, तो छलनी से छानकर बॉटल में भरकर रख दें. लाभः इस शैम्पू के नियमित इस्तेमाल से जल्दी ही आपके बाल लंबे-घने और मजबूत बन जाएंगे. 6) हेल्दी हेयर के लिए शैम्पू सामग्रीः 200 ग्राम रीठा, 200 ग्राम शिकाकाई, 100 ग्राम खस, 100 ग्राम आंवला पाउडर, 10 ग्राम चंदन का तेल, आधा टीस्पून सोडियम बेंज़ोनेट, 2 लीटर पानी. विधिः सोडियम बेंज़ोनेट और चंदन के तेल को छोड़कर सारी सामग्री को मिलाकर रातभर भिगोकर रखें. इस मिश्रण को तब तक उबालें जब तक कि यह आधा न रह जाए. फिर इसे छानकर 10 मिनट के लिए अलग रख दें. अब इसमें सोडियम बेंज़ोनेट और चंदन का तेल मिला दें. इसे स्टोर करके शैम्पू की तरह इस्तेमाल करें. लाभः यह शैम्पू बालों को लंबा, घना और मुलायम बनाता है. 7) एग शैम्पू बनाने की विधि: सामग्री: 1 ग्लास पानी और 2 अंडे. विधि: पानी गरम करें और इसमें अंडे फेंट लें. इस मिश्रण को छानकर बालों में लगाएं. 1 घंटे बाद बाल धो लें. लाभः बालों में अंडा लगाने से बाल शाइनी नज़र आते हैं. 8) इंस्टैन्ट कंडीशनर बनाने की विधि सामग्रीः 2 टेबलस्पून कैस्टर ऑयल (एरंडी का तेल), 1 अंडा, 1 टीस्पून ग्लिसरीन व 1 टीस्पून विनेगर. विधिः कैस्टर ऑयल, अंडा, ग्लिसरीन व विनेगर को मिलाकर सिर पर मसाज करें. हल्के गर्म टॉवल को सिर पर लपेटकर स्टीम करें. अच्छी तरह बाल धोएं. लाभः इस कंडीशनर से बाल सॉफ्ट और शाइनी होने के साथ-साथ घने भी दिखते हैं.
यह भी पढ़ें: तो ये है श्‍वेता तिवारी और दीपिका सिंह के ख़ूबसूरत बालों का राज़!
9) ऑरेंज रिंज़ बनाने की विधि सामग्रीः 1 संतरे का जूस, 1 टेबलस्पून शहद, 5 बूंद चंदन का तेल और पानी. विधिः 1 संतरे के जूस में 1 टेबलस्पून शहद, 5 बूंद चंदन का तेल और पानी को अच्छी तरह मिलाकर बालों पर लगाएं. लाभः इससे बाल ख़ूबसूरत व चमकदार नज़र आएंगे. 10) ब्रांडी कंडीशनर बनाने की विधि सामग्रीः 1 टेबलस्पून ब्रांडी और 1 अंडा (फेटा हुआ). विधिः ब्रांडी में फेंटा हुआ अंडा डालकर अच्छी तरह मिलाएं. 12-15 मिनट रहने दें और धो दें. लाभः ब्रांडी के इस्तेमाल से बाल सिल्की होते हैं.
बाल तेज़ी से बढ़ाने का आसान घरेलू उपाय जानने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/CZCeAlqZNNM [amazon_link asins='B00CSP7KLM,B01M9EB7ZK,B06WRP13DG,B076PV19DW' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='5e453f16-0d93-11e8-8008-7186ad93cc76']

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/