गर्मियों को मात देने के लिए में व्हाइट कलर से बेहतर कुछ और नहीं होता. व्हाइट आउटफिट्स जितने खूबसूरत लगते हैं, उतने ही आरामदायक भी होते हैं. व्हाइट अपनेआप में एक स्टाइल स्टेटमेंट है. आप चाहें तो टॉप टु बॉटम तक ऑल व्हाइट लुक अपना सकती हैं या फिर किसी ब्राइट कलर के साथ मिक्स एंड मैच कर सकती हैं. हम आपको कुछ सेलेब्स द्वारा अपनाए गए व्हाइट लुक से प्रेरणा ले सकती हैं.
1. अभिनेत्री, निर्माता-निर्देशक दिव्या खोसला कुमार के जैसे आप स्ट्रेट व्हाइट कुर्ते के साथ सिगरेट पैंट्स पहन सकती हैं. लुक को थोड़ा ब्राइट टच देने के लिए रेड या किसी दूसरे ब्राइट कलर की ऐक्सेसरीज़ या हैंड बैग लें.
2. अगर आपको ऑल व्हाइट लुक पसंद नहीं है तो व्हाइट सूट के साथ किसी गाढ़े रंग का दुपट्टा लें.
3. वेस्टर्न लुक के लिए आप ऐश का यह स्टाइल ट्राई कर सकती हैं. इसके लिए आप व्हाइट शर्ट के साथ ब्राइट कलर की स्कर्ट पहनें.
4. इस मॉडल की तरह आप फुल लेंथ स्लिट व्हाइट कुर्ते के साथ डेनिम, टाइट्स या जेगिंग पहन सकती हैं.
5. यामी गौतम की तरह व्हाइट ड्रेस के साथ न्यूड कलर के हील्स पहनकर आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं.
6. ट्रडिशनल लुक के लिए आलिया भट्ट की तरह व्हाइट या हाफ व्हाइट कलर के एम्ब्रॉयडरीड लंहगे के साथ स्टेंटमेंट ईयररिंग्स पहनें.
Link Copied