एक ख़ूबसूरत मीठा एहसास है प्यार. किसी नज़र की चाहत भर ही दिल को गुदगुदा देती है. लेकिन प्रॉब्लम तब होती है, जब आपको इसके बारे में ख़बर नहीं होती. आप जान ही नहीं पाते कि वो आपको चाहती है या फिर बस दोस्ती या शिष्टाचार है. यहां हम ऐसे कई दिलचस्प संकेत और व्यवहार के बारे में बता रहे हैं, जिससे आप जान सकेंगे कि वो लड़की जो आपके साथ काफ़ी ख़ूबसूरत पल बिता रही है, उसके दिल के भी क़रीब आप हैं या नहीं.
ईर्ष्या महसूस करना
यह सबसे अहम् पहलू होता है. ये सबसे बड़ा इशारा है कि वो आपको प्यार करने लगी है. जो लड़की आपको लेकर पजेसिव हो. आप किसी और लड़की से हंस-हंसकर बातें करें, तो उसे नागवार गुज़रे. वो आपसे बार-बार उस लड़की के बारे में सवाल करे. उसकी जलन को आप भी महसूस करने लगें. तब समझ लीजिए कि वो आपसे प्यार करती है, बस कह नहीं पा रही है.
बहुत ख़्याल रखने लगे
हम जिससे प्यार करने लगते हैं, उसकी केयर भी खुद से ज़्यादा करने लग जाते हैं. यदि वो लड़की आपके खाने, काम करने, आराम करने हर बात का ख़्याल रखने लगे और उसका यूं केयर करना आपको भी सुकून का एहसास कराने लगे तो यह एहसास दिल को ख़ुशनुमा बना देता है कि कोई है, जो आपका बेइंतहा ध्यान रखता है.
यह भी पढ़ें: प्यार में क्या चाहते हैं स्री-पुरुष? (Love Life: What Men Desire, What Women Desire)
आपकी हर बात को जानने की उत्सुकता
आपकी पसंद-नापसंद, शौक, दोस्त-परिवार, नौकरी से लेकर आपकी हर छोटी से छोटी बात को जानने की बेताबी ये इशारा करती है कि शी इज़ इन लव. अगर वो आपके बारे में सब कुछ जानने की ख़्वाहिश रखने लगी है तो इसका मतलब है कि उसे आपसे प्यार हो गया है.
तुमसा कोई नहीं…
जब उसे आप जैसा कोई न लगे. आपकी हर बात व स्टाइल पर वो फ़िदा हो. वो आपके हर एक्शन, हर अचीवमेंट, काम की भरपूर तारीफ़ करे. आपके हर निर्णय में आपका साथ दे. कोई आपको ग़लत कहे, तो उसका विरोध करने लगे. आपकी तारीफ करे, तब समझ लीजिए… हम दिल दे चुके हैं सनम.
बॉडी लैंग्वेज बदलने लगे
प्यार की ख़ुमारी ही कुछ ऐसी रहती है कि बदले-बदले से सरकार नज़र आने लगते हैं. जब प्यार होता है, तब हमारी बॉडी लैंग्वेज ही बदल जाती है. नज़रें चुराकर देखना, बात करने का अंदाज़, बार-बार अपने बालों पर हाथ फेरना, कई बार बेवजह मुस्कुराना… लड़की ये सब करने लगती है. उसके बर्ताव में भी आप ये बदलाव महसूस करने लगें तो समझ लें कि उसे आपको देख कुछ कुछ होने लगा है और वो आपसे प्यार करने लगी है.
बेहद रिस्पेक्ट देने लगे
जब लड़की किसी से प्यार करने लगती है, तो उसकी नज़र में वो शख़्स सबसे अलग और बहुत ख़ास हो जाता है. वो उसे अधिक रिस्पेक्ट देने लगती है. वो अपने हर काम और बात में उसकी राय लेना ज़रूरी समझने लगती है. ढेर सारी बातें और अधिक से अधिक समय साथ बिताने लगती है. ये सब वे इशारे हैं, जो जता देते हैं कि हमें तुमसे प्यार है कितना, ये हम नहीं जानते, मगर जी नहीं सकते तुम्हारे बिना…
मुझे छू रही है तेरी गर्म सांसें…
जब क़रीब होने का एहसास मदहोश करने लगता है, तब छूने भर से दीवानगी होने लगती है. जब वो लड़की बार-बार आपको छूने की कोशिश करने लगे, आपके स्पर्श पर उसे कोई एतराज़ न हो, बल्कि जाने-अनजाने में वो अक्सर आपका हाथ पकड़ ले, करीब आने का कोई मौक़ा न छोड़े, तब समझ लें कि उसकी चाहत पूरे उफान पर है. उसे अब बस यही चाहत रहती है कि किसी न किसी तरह आपसे जुड़ी रहे और आपको एहसास हो कि उसे आपसे प्यार है.
अपने दर्द व समस्याएं बताए
सायकोलॉजी कहती है कि हम जिसे अपने बेहद क़रीब मानते हैं, उनसे ही हम अपने दर्द, परेशानी अधिक साझा करते हैं. यदि वो आपसे प्यार करती है, तो वो अपनी तकलीफ़ों को आपको बताएगी. आपसे ख़ूब बातें करेगी. गुड मॉर्निंग, गुड नाइट विश करेगी. आपके जवाब न देने पर नाराज़गी भी ज़ाहिर करेगी. ये सभी बिहेवियर हमारा दिल आपके पास है की ओर संकेत करता है. इसका मतलब है कि उसकी ज़िंदगी में आपकी बेहद अहमियत है.
हां, यही प्यार है…
इन ख़ास सिग्नल्स को भी जानें…
- घंटों आपका इंतज़ार करे, फिर वो फोन, मैसेज ही क्यों न हो.
- खाने-पीने का ख़ास ख़्याल रखने लगे.
- कॉल वेटिंग जाने पर आपसे छानबीन करने लगे, शिकायत करने लगे.
- पर्सनल प्रॉब्लम शेयर करने लगे.
- आंखों में आंखें डालकर लंबी बातचीत करे.
- आपके दुख से वो भी दुखी हो जाए. उससे निपटने का समाधान बताए.
- अचानक ड्रेसिंग सेंस बदल जाए, अधिक सजने-संवरने लगे.
- दूसरों, ख़ासकर अपने दोस्तों से ज़्यादा आपको तवज्जो देने लगे.
- जब आप उसकी आदत बन जाएं, अधिक समय आपके साथ गुज़ारे.
- सोशल मीडिया पर आपको फॉलो करने लगे, ख़ासकर आपकी ही फोटो को लाइक करे.
- आपके बर्थडे को ख़ास बनाए, पार्टी रखे, क़ीमती तोह़फे दे.
- आपकी हर बात और विचारों पर राजी हो.
- आपकी कोई गर्लफ्रेंड तो नहीं है, ये जानने के लिए जासूसी करने लगे.
- आपके परिवार से अधिक मेलजोल बढ़ाए, प्यार लुटाए.
- अपने घर बुलाने लगे, परिवार से ख़ास मिलाए.
- अचानक कहीं मिलने पर बेइंतहा ख़ुश हो जाए.
- आपसे दूर होने पर उदास हो जाए. अप्रत्यक्ष रूप से बताए कि आपको मिस कर रही है.
- आपके साथ अकेले मूवी देखने का प्लान करे.
- अपने हाथों से कुछ ख़ास डिश बनाकर खिलाए.
- अपनी पसंद के सॉन्ग शेयर करे. आपके मन की बात भी गाने से जानना चाहे.
- आपके लिए किसी से भी लड़ जाए.
- ऊषा गुप्ता