यह भी पढ़ें: गोल चेहरे वाली महिलाएं इन बॉलीवुड एक्ट्रेस की तरह आज़माएं 5 बेस्ट मेकअप टिप्स (5 Best Makeup Tips For Round Faces)
3) यदि आपके होंठ मोटे हैं यदि आपके होंठ मोटे हैं, जिसके कारण आप लिपस्टिक लगाने से भी डरती हैं, तो आपको लिप मेकअप बहुत सोच समझकर करना चाहिए. आप लिप मेकअप के लिए डार्क शेड की मैट लिपस्टिक चुनें. आप लिपस्टिक अप्लाई करने से पहले लिप पेंसिल से होंठों को थोड़ा-सा अंदर की तरफ़ से आउटलाइन कर लें, फिर लिपस्टिक अप्लाई करें. 4) यदि आपकी नाक चौड़ी है यदि आपकी नाक चौड़ी है, तो आप मेकअप करते समय डार्क ब्राउन शेड से नाक की कंटोरिंग (लंबाई में) करें, इससे आपकी नाक पतली नज़र आएगी. नाक की तरह ही आप चीक बोन्स की कंटोरिंग भी कर सकती हैं.यह भी पढ़ें: करीना कपूर, दीपिका पादुकोण, ऐश्वर्या राय की तरह अप्लाई करें रेड लिपस्टिक (Kareena Kapoor Khan, Aishwarya Rai Bachchan, Deepika Padukone: Bollywood Celebrities With Red Lipstick)
5) यदि आपके चीक बोन्स उभरे हुए हैं यदि आपके चीक बोन्स उभरे हुए हैं और थोड़ा-सा भी ब्लशर लगाने से वो और ज़्यादा हाईलाइट होने लगते हैं, तो आपको सॉफ्ट मेकअप करना चाहिए, ब्लशर भी पिंक, पीच जैसे लाइट शेड का ही लगाना चाहिए. साथ ही आपको ऐसी हेयर स्टाइल ट्राई करनी चाहिए जिससे आपके चीक बोन्स कवर हो जाएं.दीपिका पादुकोण जैसी एलिगेंट हेयर स्टाइल बनाना सीखने के लिए देखें ये वीडियो:
https://youtu.be/9AmGnLfyFfo
Link Copied