खुले रोमछिद्र बंद करने के 5 आसान घरेलू उपाय:
1) शहद शहद में नींबू का रस व शक्कर मिलाकर पेस्ट तैयार करें और इससे चेहरे का मसाज करें. 30 मिनट बाद गुनगुने पानी से चेहरा धोएं. 2) गुलाबजल अगर आपकी स्किन ऑयली है, तो पोर्स बंद करने के लिए और चेहरे से एक्स्ट्रा ऑयल साफ़ करने के लिए कत्थे (पान में लगाने वाला) में रोज़ वॉटर मिलाकर लगाएं. 3) दही 2 टेबलस्पून दही को अच्छी तरह फेंट लें, फिर इसे चेहरे पर लगाएं और 30 मिनट के बाद गुनगुने पानी से धो लें. पोर्स बंद हो जाएंगे. 4) बेकिंग सोड़ा मास्क बेकिंग सोड़ा को पानी में मिलाकर पेस्ट बनाएं और फेशियल की तरह गोलाई में चेहरे पर लगाते हुए हल्के हाथों से मसाज करें. 30 सेकंड बाद चेहरा धो लें. 5) पीच मास्क पीच और पायनेप्पल के जूस को बराबर मात्रा में मिलाकर चेहरे पर लगाएं. 10-20 मिनट बाद ठंडे पानी से चेहरा धो लें.यह भी पढ़ें: झुर्रियां हटाने के 10 आसान घरेलू उपाय
10 होममेड फेस पैक से पाएं इंस्टेंट ग्लो, देखें वीडियो:
https://youtu.be/bY-ZtG5Z7GE
Link Copied