फेस शेप के अनुसार ईयररिंग्स सिलेक्शन (How To Choose The Right Earrings For Your Face Shape)
- अगर आपका फेस राउंड और चब्बी है, तो लॉन्ग ईयररिंग्स पहनें, यह आपके फेस को स्लिमर लुक देंगे.
- बटन शेप्ड, स्टड्स या गोल छोटे ईयररिंग्स अवॉइड करें.
- आप मीडियम से लार्ज साइज़ के ऐसे ईयररिंग्स सिलेक्ट कर सकती हैं, जिनके एजेस (किनारे) राउंड हों.
- आपके लिए ओवल शेप्ड सर्कुलर ईयररिंग्स या हूप्स भी परफेक्ट रहेंगी.
- अगर आपका फेस चौकोर है, तो ऐसे ईयररिंग्स सिलेक्ट करें, जो चेहरे को सॉफ्ट लुक दें.
- अगर आपका फेस पतला और लंबा है, तो ऐसे ईयररिंग्स पहनें, जो चेहरे को थोड़ा चौड़ा दिखाएं. आपके लिए छोटे, राउंड स्टड्स, मीडियम साइज़ के हूप्स आदि परफेक्ट हैं.
- अगर आपका फेस हार्ट शेप्ड है, तो आप शैंडेलियर्स पहनें. इनवर्टेड ट्रायंगल शेप्ड ईयररिंग्स भूलकर भी न पहनें.
- अगर आपका फेस ओवल है, तो आप लकी हैं, क्योंकि आपको ज़्यादा सोचने की ज़रूरत नहीं है. आप पर हर स्टाइल और शेप की ईयररिंग्स सूट करेंगी.
Link Copied