कैसे चुनें सही क्लच और हैंड बैग हर फंक्शन के लिए? (How To Choose Right Clutch And Hand Bag For Every Outfit)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
सही क्लच और हैंड बैग (How To Choose Right Clutch And Hand Bag) का चुनाव करना बहुत ज़रूरी है. हर फंक्शन में कम्प्लीट लुक के लिए बेस्ट आउटफिट की तरह बेस्ट क्लच और हैंड बैग का सिलेक्शन बेहद ज़रूरी है. कैसे चुनें सही क्लच और हैंड बैग हर फंक्शन के लिए? आइए, हम आपको बताते हैं.
कैसे चुनें सही क्लच और हैंड बैग हर फंक्शन के लिए?
* गोल्डन और सिल्वर कलर का क्लच अपने वॉर्डरोब में ज़रूर रखें. ये ज़्यादातर आउटफिट्स के साथ मैच हो जाते हैं.
* ब्लैक कलर का क्लच भी रखें. इसे आप किसी भी आउटफिट के साथ जब चाहें कैरी कर सकती हैं.
कैसे चुनें सही क्लच और हैंड बैग हर फंक्शन के लिए?
* यदि आप कॉलेज स्टूडेंट हैं, तो यंग लुक के लिए स्लिंग क्लच का चुनाव करें. ये काफ़ी स्टाइलिश नज़र आता है.
* इंडियन वेयर के साथ स्लिक, सैटिन, ब्रोकेड आदि फैब्रिक से बने ब्राइट कलर के क्लच भी अच्छे लगते हैं.
* आजकल बोल्ड एंड ब्राइट कलर के क्लच फैशन में हैं, इसलिए अपने क्लच कलेक्शन में रेड, ग्रीन, पिंक, पर्पल, ब्लू जैसे ब्राइट कलर के क्लच भी रख सकती हैं.
* साड़ी, सलवार-कमीज़, लहंगा-चोली, अनारकली जैसे ट्रेडिशनल आउटफिट्स के साथ ज़रदोज़ी, कुंदन, मोती, डायमंड जड़े ज्वेल्ड क्लच कैरी करें.
(Astrology: Which Colour To Wear What Day)किस दिन कौन-सा रंग पहनना है शुभ? जानने के लिए देखें वीडियो: