किस आउटफिट के साथ कैसा नेकलेस पहनें (How To Choose Perfect Necklace For Different Outfits)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
किस आउटफिट (Outfit) के साथ कैसा नेकलेस (Necklace) पहनें, इसकी जानकारी हर महिला को होनी चाहिए, तभी वो हर आउटफिट में ख़ूबसूरत नज़र आती है. क्या आप आउटफिट पहनते समय आप इस बात का ध्यान रखती हैं कि उस आउटफिट के साथ आप कैसा नेकपीस पहनेंगी. अगर अब तक आप ऐसा नहीं कर रही हैं, तो अब से हर आउटफिट के साथ उससे मेल खाता आउटफिट ही पहनें. किस आउटफिट के साथ कैसा नेकलेस पहनें? यह बताने के लिए हम आपको बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स बता रहे हैं. बॉलीवुड एक्ट्रेस के लुक्स देखकर आप भी उनकी तरह नेकलेस का सिलेक्शन कर सकती हैं.
किस आउटफिट के साथ कैसा नेकलेस पहनें?
* यदि आप ट्यूब टॉप्स, लो नेक, ऑफ शोल्डर, वन शोल्डर ड्रेस पहन रही हैं, तो चोकर या शॉर्ट नेकलेस पहनकर आप परफेक्ट लुक पा सकती हैं और अपनी गर्दन की ख़ूबसूरती निखार सकती हैं.
* किसी भी प्लेन सिंपल साड़ी या ड्रेस के साथ बड़े पैंडेंट वाला नेकलेस पहनकर आप सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बन सकती हैं.
* अगर आप हाई नेक आउटफिट के साथ नेकलेस पहन रही हैं, तो कोई ऐसा चोकर पहनें, जो आपके आउटफिट की नेकलाइन के ठीक ऊपर ख़त्म होता हो या ड्रेस पर आता हो.
* अगर आप शर्ट या ब्लेज़र के साथ ज्वेलरी पहनना चाहती हैं, तो अपनी पसंद का शॉर्ट या लॉन्ग स्टेटमेंट नेकपीस पहनें.
* यदि आप वी नेक वाला आउटफिट पहन रही हैं, तो ऐसे आउटफिट के साथ नाज़ुक लेयर्ड नेकपीस पहनें.
* किसी भी प्लेन ड्रेस, शर्ट, साड़ी आदि के साथ कलरफुल स्टेटमेंट नेकलेस पहनें.
* प्लेन फॉर्मल टॉप के साथ ट्रेंडी नेकपीस पहनकर आप मिनटों में अपना लुक बदल सकती हैं.
* डेनिम शर्ट के साथ भी ट्रेंडी ब्रॉड नेकलेस पहनकर आप सबसे अलग और स्पेशल नज़र आ सकती हैं.
* प्लेन ब्लैक या व्हाइट टॉप की ख़ूबसूरती बढ़ाने के लिए उसके साथ कलरफुल नेकपीस पहनें.
चेहरे के शेप के अनुसार ऐसे चुनें नेकलेस
* अगर आपका चेहरा ओवल शेप का होता है, उन पर हर तरह के नेकलेस सूट करते हैं इसलिए इन्हें नेकलेस सलेक्ट करते समय कुछ भी सोचने की ज़रूरत नहीं.
* राउंड फेस वाली महिलाओं को 28 से 30 इंच लंबा नेकलेस पहनना चाहिए. इससे उनका चेहरा लंबा नज़र आता है.
* हार्ट शेप फेस वाली महिलाओं के लिए चोकर बेस्ट ऑप्शन है. ये इनकी ठोढ़ी के नुकीनेपन को सॉफ्ट लुक देता है.
* रैक्टेंग्युलर शेप फेस पर हाई चोकर तथा 16 से 18 इंच लंबे यू शेप वाले नेकपीस अच्छे लगते हैं.