बेस्ट सनग्लासेस कैसे ख़रीदें? (How To Choose Best Sunglasses?)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
कड़ी धूप से आंखों की हिफाज़त करने के लिए मैं सनग्लासेस ख़रीदना चाहती हूं. मैं जानना चाहती हूं कि कैसे सनग्लासेस आंखों के लिए अच्छे होते हैं? - सुमेरा शेख़, लखनऊ
धूप के असर से आंखों को बचाने के लिए सनग्लासेस पहनना बहुत ज़रूरी है. आंखों को सन सेफ रखने के लिए निम्न सनग्लासेस यूज़ करें:
* यूवी प्रोटेक्टिव सनग्लासेस का इस्तेमाल करें, ये यूवी किरणों के हानिकारक असर से आंखों की रक्षा करते हैं.
* चौड़े फ्रेम वाले सनग्लासेस ख़रीदें. ये आंखों के आस-पास के हिस्से को कवर कर देते हैं, जिससे झुर्रियां और डार्क सर्कल्स की शिकायत नहीं होती.
* धूप से आंखों की हिफाज़त करने के साथ ही सनग्लासेस कैट्रेक्ट (मोतियांबिंद) से भी बचाते हैं.
* पोलराइज़्ड सनग्लासेस पहनें. इसके एंटी-ग्लेयर ग्लासेस से आंखों पर चमक नहीं पड़ती. साथ ही पोलराइज़्ड ग्लासेस से अन्य ग्लासेस की तुलना में चीज़ें साफ़ दिखती हैं.