अमीर और क़ामयाब बनना है तो सीखें ये आदतें (How To Become Rich And Successful)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अमीर और कामयाब (Rich and Successful) बनने के लिए आपको क्या करना होगा, ये हम आपको बताने जा रहे हैं. जो लोग बहुत अमीर और कामयाब हो जाते हैं, उनमें आखिर ऐसा क्या गुण होता है, जो उन्हें इतनी सफलता दिलाता है. बिल गेट्स ने इतनी बड़ी सफलता कैसे हासिल की, ये सब हम आपको बताने जा रहे हैं. अब आप भी कामयाबी के सपने (Dreaming Of Success) देखना शुरू कर दीजिए, क्योंकि नामुमकिन कुछ भी नहीं है.
क्या आप भी अमीर और कामयाब बनना चाहते हैं?
यदि आप भी कामयाब बनना चाहते हैं, तो सबसे पहले कामयाबी के सपने देखना शुरू कर दीजिए. ऐसा करने से आपमें कामयाब होने की प्रबल इच्छा जागने लगेगी. जब आपकी कामयाब होने की इच्छा प्रबल होने लगेगी, तो आप इस बारे में दिन-रात सोचना शुरू कर देंगे, इसके लिए योजनाएं बनाना शुरू कर देंगे. ऐसा करते हुए आपको अपने आप रास्ते नज़र आने लगेंगे. ये काम इतना आसान नहीं है, लेकिन नामुमकिन भी नहीं है.
बिल गेट्स (Bill Gates) से सीखें अमीर और क़ामयाब बनने का राज़
अमीर और कामयाब कैसे बना जा सकता है, ये बताने के लिए हम आपको बिल गेट्स का उदाहरण देकर समझाते हैं. अब जानिए बिल गेट्स की कहानी- हुआ यूं कि एक स्कूली छात्र की प्रबल इच्छा थी कि वो अरबपति बने. अपनी इस इच्छा को पूरा करने के लिए उसने एक सॉफ्टवेयर कंपनी शुरू की- माइक्रोसॉफ्ट. इसी बीच इस छात्र ने हावर्ड विश्वविद्यालय में प्रवेश लिया. जब वह अपने स्नातक पाठ्यक्रम के द्वितीय वर्ष में था. कंपनी ने बहुत लाभ कमाना शुरू कर दिया. उसने अपनी पढ़ाई छोड़ दी, क्योंकि कंपनी का विस्तार हो चुका था. उसने अपने लक्ष्य को पहचाना और अपनी महत्वाकांक्षाओं को मात्र बीस वर्ष की छोटी उम्र में ही पूरा कर लिया.
कामयाबी के लिए सपने देखना ज़रूरी है
विश्व के सबसे धनी कहे जाने वाले व्यक्ति बिल गेट्स ने भी कामयाबी पाने से पहले कामयाबी के सपने देखे, फिर उस दिशा में कदम बढ़ाया और बहुत जल्द अपने सपने को सच कर दिखाया. आप भी ऐसा करते हैं.
हां, सपने सच होते हैं
हम यदि अपने अतीत के बारे में सोचें, तो पाएंगे कि हम आज जो भी हैं, वो सब हमारी सोच और मेहनत का ही नतीजा है. आपकी सोच जितनी बड़ी होगी, आपकी कामयाबी भी उतनी ही बड़ी होगी. इसलिए बड़े सपने देखें और उन्हें सच कर दिखाने की कोशिश में जुट जाएं. यकीन मानिए, आपने जो भी सोचा है, वो सच हो सकता है और आप ही उसे सच कर सकते हैं.