Close

कैसे बचें फर्ज़ी डिग्रियों के मायाजाल से? (How to Avoid Fake Colleges and Degree Scams?)

Fake Colleges And Degree Scams कॉलेजों में दाख़िला लेने के लिए हर साल की तरह इस बार भी विद्यार्थियों की जद्दोजेहद शुरू हो गई है. दाख़िला पाने की होड़ में उनका ध्यान इस ओर जाता ही नहीं कि जिस संस्थान/इंस्टिट्यूट में वे दाख़िला ले रहे हैं, कहीं वह फर्ज़ी तो नहीं है? एडमिशन के समय इस तरफ़ उनका ध्यान नहीं जाता है और जब उनका ध्यान जाता है, तब तक बहुत देर हो चुकी होती है. हम यहां पर ऐसी ही महत्वपूर्ण बातें बता रहे हैं, जिन्हें जानकर आप फर्ज़ी संस्थानों की धोखाधड़ी से बच सकते हैं. Fake Colleges And Degree Scams दाख़िला लेने से पहले बरतें ये सावधानियां
  • आजकल बहुत से फर्ज़ी संस्थान विद्यार्थियों को लुभाने के लिए अख़बारों में आकर्षक विज्ञापन देते हैं. विद्यार्थियों की ज़िम्मेदारी बनती है कि किसी यूनिवर्सिटी/संस्थान की जांच-पड़ताल किए बिना विज्ञापनों को देखकर दाख़िला न लें.
  • अन्य अख़बारों की तुलना में शैक्षिक व रोज़गार संंबंधी विज्ञापन रोज़गारवाले अख़बार में ज़्यादा छपते हैं. ये शैक्षिक व रोज़गार विज्ञापन भारत सरकार द्वारा प्रकाशित किए जाते हैं, इसलिए विद्यार्थी इन विज्ञापनों पर विश्‍वास कर सकते हैं.
  •  कुछ फर्ज़ी संस्थान इंजीनियरिंग जैसे प्रोफेशनल कोर्स को पत्राचार द्वारा करवाने का दावा करते हैं, साथ ही यह भी दावा करते हैं कि इन संस्थानों में दाख़िला लेने के लिए एंट्रेंस टेस्ट देने की ज़रूरत नहीं है, ऐसे संस्थानों के झांसे में न आएं.
  • इसी तरह से फर्ज़ी प्राइवेट या विदेशी संस्थान भी डिग्री देने का दावा करें, तो इनके बहकावे में न आएं.
  • दाख़िला लेने से पहले उस संस्थान के मौजूदा या पूर्व विद्यार्थियों से उसकी विश्‍वसनीयता के बारे में जानकारी हासिल कर लें.
  • दाख़िले के समय अगर कोई संस्थान विद्यार्थी से नक़द फीस भरने के लिए कहे, तो सावधान हो जाएं. यह भी एक संकेत हो सकता है फर्ज़ी संस्थान के नाम पर पैसा ऐंठने का. इसलिए फीस हमेशा चेक, बैंक ड्राफ्ट या डिजिटल पेमेंट द्वारा करें.
  • आजकल अनेक इंस्टिट्यूट अपनी वेबसाइट पर दाख़िले संबंधी भ्रमित करनेवाले विज्ञापन डालते हैं. वेबसाइट के इन भ्रामक विज्ञापनों में फंसने की बजाय उनके मैनेजमेंट से मिलकर अपनी जिज्ञासाओं को दूर करने की कोशिश करें.
  • फर्ज़ी संस्थानों की झूठी शानो-शौक़त, जैसे- नई बिल्डिंग और चमचमाते हुए ऑफिस को देखकर प्रभावित न हों. अगर आपके मन में किसी तरह की जिज्ञासा या सवाल हो, तो बिना झिझक वहां के कर्मचारी से पूछें.
  • दोस्तों की देखादेखी किसी कॉलेज या इंस्टिट्यूट में आंख बंद करके दाख़िला लेने की ग़लती न करें. जब तक संस्थान के बारे में पूरी जानकारी हासिल न कर लें, तब तक फीस जमा न करें.
मान्यता प्राप्त दावों की जांच ऐसे करें अधिकतर विद्यार्थियों और उनके अभिभावकों को इस बात का पता नहीं होता है कि फर्ज़ी संस्थानों की मान्यता की जांच किस तरह से की जाए? इनकी मान्यता की जांच की क्या प्रक्रिया होती है? सरकार ने संस्थानों व यूनिवर्सिटीज़ की मान्यता प्राप्ति की जांच के लिए रेग्युलेटरी संस्थानों का गठन किया है, जो संचालक संस्थानों और प्रोफेशनल कोर्सेस को मान्यता देते हैं. जनरल कोर्स यूनिवर्सिटीज़ को मान्यता देने से लेकर सभी प्रकार के कोर्सेस, जैसे- नॉन प्रोफेशनल ग्रैजुएशन (बीए/बीकॉम/बीएससी)और पोस्ट ग्रैजुएशन कोर्सेस (एमए/एमकॉम/एमएससी) को चलाने का ज़िम्मा यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (यूजीसी) पर है. सेंट्रल यूनिवर्सिटी, स्टेट यूनिवर्सिटी, डीम्ड यूनिवर्सिटी और प्राइवेट यूनिवर्सिटी आदि की सूची वेबसाइट पर मिल जाएगी. वेबसाइट: www.ugc.ac.in और भी पढ़ें: किस सर्टिफिकेट की ज़रूरत कब? कैसे बनवाएं? तकनीकी कोर्स BTech, MTech, BBA, MBA, MCA, MPharma जैसे प्रोफेशनल और टेक्नीकल कोर्सेस पर पैनी नज़र रखने और इन कोर्सेस के लिए ट्रेनिंग देनेवाले इंस्टिट्यूट और संस्थानों को मान्यता देने की ज़िम्मेदारी ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन ((AICTE)  की है. इनकी वेबसाइट से डिग्री और डिप्लोमा स्तर के कोर्सेस का आयोजन करनेवाली संस्थानों/यूनिवर्सिटीज़ की सूची प्राप्त की जा सकती है. वेबसाइट: www.aicte-india.org और www. aicte.ernet.in डिस्टेंस एजुकेशन यूजीसी के अंतर्गत डिस्टेंस एजुकेशन ब्यूरो है, जो देश की यूनिवर्सिटीज़ को ओपन एंड डिस्टेंस लर्निंग के द्वारा विभिन्न कोर्सेस को चलाने की मान्यता देता है. वेबसाइट: www.ugc.ac.in/deb मेडिकल मेडिकल एजुकेशन से संबंधित MBBS, MD, MS, DM, MCH आदि ग्रैजुएट/पोस्ट ग्रैजुएट स्तर के कोर्सेस को चलानेवाले मेडिकल कॉलेज/इंस्टिट्यूट को मान्यता देने का ज़िम्मा मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया ((MCI) के पास है. सभी राज्यों के मान्यता प्राप्त मेडिकल कॉलेजों की लिस्ट यहां से मिल जाएगी. वेबसाइट: www.mciindia.org इसके अलावा हम यहां पर और भी बहुत-सी वेबसाइट के बारे में बता रहे हैं, जहां से विद्यार्थी कोर्स से जुड़े संस्थानों की मान्यता व दूसरी जानकारी हासिल कर सकते हैं.
  • B. Pharm, M.Pharm आदि फार्मेसी कोर्सेस और उनसे संबंधित मान्यता प्राप्त संस्थानों की जानकारी उनकी वेबसाइट www.pci.nic.in से मिल जाएगी.
  • ऑडियोलॉजी व स्पीच से जुड़े कोर्सेस के बारे में और मान्यता प्राप्त संस्थानों की जानकारी उनकी वेबसाइट www.rehabcouncil.nic.in  पर मिल जाएगी.
  • आर्किटेक्ट से जुड़े कोर्सेस के बारे में और मान्यता प्राप्त संस्थानों की जानकारी के लिए उनकी वेबसाइट www.coa.gov.in  से संपर्क करे.
  • B.Sc.(Agr.), B.Sc. (Biotechnology), BTech (Dairy Technology)  जैसे एग्रीकल्चर साइंस से संबंधित विभिन्न विषयों में ग्रैजुएशन/पोस्ट ग्रैजुएशन स्तर के कोर्सेस के लिए मान्यता प्राप्त संस्थानों व सिलेबस के बारे में स्वीकृति देने का ज़िम्मा इंडियन काउंसिल फॉर एग्रीकल्चर रिसर्च का है. इनकी वेबसाइट www.icar.org.in पर जाकर सारी जानकारी हासिल कर सकते हैं
  •  टीचर्स एजुकेशन से संबंधित मान्यता प्राप्त कोर्स व कॉलेज की लिस्ट आपको नेशनल काउंसिल फॉर टीचर्स एजुकेशन (NCTE) से मिल जाएगी. इसके लिए उनकी वेबसाइट www.ncte-india.org  से चेक करें.
समझें भ्रमित करनेवाले विज्ञापनों की भाषा भोले-भाले विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए अनेक फर्ज़ी संस्थान स्थानीय अख़बारों में ऐसे विज्ञापन प्रकाशित करते हैं, जिससे वे भ्रमित हो जाते हैं. इन प्रकाशित किए गए विज्ञापनों की भाषा स्पष्ट नहीं होती और न ही इनमें संस्थानों की मान्यता प्राप्ति के बारे में कुछ लिखा रहता है. ये विज्ञापन इस तरह से बनाए जाते हैं कि पाठक को ये एहसास ही नहीं होता है कि ये विज्ञापन फर्ज़ी संस्थानों द्वारा दिए गए हैं. न करें कोरे आश्‍वासनों पर विश्‍वास संस्थान की मान्यता व लोकप्रियता के मामले में कुछ फर्ज़ी संस्थान विद्यार्थियों को आकर्षित करने के लिए तरह-तरह के कोरे आश्‍वासन देते हैं. फर्ज़ी संस्थान का मैनेजमेंट विद्यार्थियों को इस बात का विश्‍वास दिलाता है कि मान्यता प्राप्ति के लिए आवेदन के रूप में दस्तावेज़ों को यूनिवर्सिटी/रेग्युलेटरी संस्थाओं के पास भेजा गया है और जल्द ही उन्हें मान्यता मिलनेवाली है. विद्यार्थी और अभिभावक ऐसे कोरे आश्‍वासनों पर विश्‍वास करने की ग़लती कभी न करें. Fake Colleges And Degree Scams इंस्टिट्यूट की वेबसाइट से जानकारी प्राप्त करें विद्यार्थियों की यही कोशिश होनी चाहिए कि किसी भी कोर्स में दाख़िला लेने के लिए हाल ही में खुले नए संस्थानों व इंस्टिट्यूट की बजाय पुराने संस्थानों व इंस्टिट्यूट का चुनाव करें. पुराने संस्थानों व इंस्टिट्यूट के बारे में सारी जानकारी व सूचनाएं उनकी वेबसाइट पर मिल जाएंगी. इसके अलावा अपने दोस्तों व रिश्तेदारों से भी आप संस्थान के बारे में जानकारी हासिल कर सकते हैं. ध्यान रखें कि संस्थान जितना पुराना होगा, उसकी विश्‍वसनीयता उतनी अधिक होगी. ज़रूरी है यूनिवर्सिटी से एफिलिएशन की जांच कई बार डिस्टेंस एजुकेशन संबंधित कोर्स के लिए प्राइवेट इंस्टिट्यूट को विभिन्न यूनिवर्सिटीज़ से मंजूरी दी जाती है, जिसके अंतर्गत क्लासेस उक्त इंस्टीट्यूट द्वारा लगाई जाती है और एग्ज़ाम भी उसी इंस्टीट्यूट द्वारा कराए जाते हैं, जिससे एफिलिएशन ली गई होती है. ऐसे मामलों में यूनिवर्सिटी द्वारा जारी किए गए ऑर्डर या नोटिफिकेशन की कॉपी ज़रूर मांगें. संस्थान की वैल्यू चेक करें विद्यार्थी अगर इंस्टिट्यूट की सत्यता जांचना चाहते हैं, तो इसके लिए इंस्टिट्यूट के मैनेजमेंट से प्लेसमेंट कंपनियों और नौकरी करनेवाले उन युवाओं (जिन्होंने इस संस्थान से कोर्स किया है) के बारे में पूछें. अगर इंस्टिट्यूट कैंपस में नामी-गिरामी कंपनियां प्लेसमेंट के लिए आती हैं, तो इसका मतलब है कि इंस्टिट्यूट की वैल्यू है. अगर विद्यार्थियों को यह अंदेशा हो कि वह फर्ज़ी संस्थानों के जाल में फंस चुके हैं, तो परेशान होने की बजाय महत्वपूर्ण कदम उठाएं, जैसे-
  • संस्थान में जाकर अन्य विद्यार्थियों के साथ मिलकर एडमिनिस्टेटर से बात करके फीस रिफंड करने को कहें.
  • अगर वे लोग फीस वापस न करें, तो कंज्यूमर कोर्ट जाएं.
  • बोगस संस्थानों में अपना समय और पैसा बर्बाद करने की बजाय पत्राचार, डिस्टेंस एजुकेशन  के द्वारा अन्य कोर्स में दाख़िला लेकर अपना साल बर्बाद होने से बचाएं.
  • फर्ज़ी संस्थानों के बारे में रेग्युलेटरी एंजेसी में भी शिक़ायत करें.
और भी पढ़ें: ऐसे पढ़ाई के साथ करें कमाई भी

 - पूनम नागेंद्र शर्मा

 

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/