यह भी पढ़ें: कम उम्र की दिखना है तो ऐसे करें मेकअप (10 Easy Makeup Tips To Look Younger)
4) आई शैडो लगाने के बाद आंखों पर आई लाइनर अप्लाई करें. 5) आख़िर में आई मेकअप को कंप्लीट लुक देने के लिए मस्कारा लगा लें. 6) आंखों के अंदर की तरफ कुछ भी न लगाएं. कई महिलाएं अंदर की तरफ काजल लगाती हैं जिससे आंखों में जलन हो सकती है और नुकसान भी पहुंच सकता है. काजल लगाना ही है तो बाहर की तरफ लगाएं, लेंस लगाने के बाद आंखों के अंदर की तरफ काजल न लगाएं.यह भी पढ़ें: 5 तरीके से लगाएंगी लिपस्टिक तो टिकेगी लंबे समय तक (5 Easy Tips To Apply Long Lasting Lipstick)
7) कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के बाद आई मेकअप करते वक़्त न स़िर्फ सावधान रहें, बल्कि जल्दबाज़ी करने की ग़लती भी न करें. जल्दबाज़ी में आप आंखों को नुकसान पहुंचा सकती हैं इसलिए कॉन्टेक्ट लेंस लगाने के बाद आई मेकअप आराम से करें. 8) आई मेकअप रिमूव करने से पहले कॉन्टेक्ट लेंस निकाल लें. उसके बाद मेकअप रिमूव करें. 9) आई मेकअप रिमूव करने के लिए कॉटन बॉल का इस्तेमाल करें. 10) कॉन्टेक्ट लेंस का प्रयोग करते समय मेकअप करने में भी जल्दबाज़ी नहीं करनी चाहिए और मेकअप निकालने में भी सावधानी बरतनी चाहिए. आप हल्के हाथों से धीरे-धीरे आई मेकअप रिमूव करें.सीखें स्मोकी आई मेकअप स्टेप बाय स्टेप, देखें वीडियो:
https://youtu.be/TJYZylSG1Wc
Link Copied