Close

जानें कंसीलर लगाने का सही तरीक़ा (How To Apply Concealer)

चेहरे के दाग़-धब्बों को छुपाने के लिए हम सभी कंसीलर का इस्तेमाल करते हैं, लेकिन यदि कंसीलर को सही तरीके से अप्लाई न किया जाए तो चेहरा पैची व भद्दा नज़र आने लगता है. कंसीलर का बेस्ट रिज़ल्ट पाने के लिए कुछ ज़रूरी बातों का ध्यान अवश्य रखें. shutterstock_271211486 1. हमेशा अपनी स्किन टोन से मैच करता हुआ कंसीलर ही चुनें. इसके लिए कंसीलर ख़रीदते समय नैचुरल लाइट में उसका शेड देख लें. 2. यदि आप पहली बार कंसीलर लगा रही हैं तो सबसे पहले अपनी उंगली पर निकालें और आंखों के नीचे निकालकर हल्के हाथों से मसाज करें. मसाज अंदर से बाहर की तरफ़ करें. 3. कंसीलर लगाने के कुछ समय बाद तक कोई दूसरी क्रीम न लगाएं, नहीं तो कंसीलर सेट नहीं होगा. 4. अगर आपकी आंखें घंसी हुई है तो फाउंडेशन से एक शेड लाइट कंसीलर लगाएं. 5. कंसीलर लगाने के बाद उसे हल्के हाथों से अच्छी तरह मिलाएं. 6. यदि आपकी स्किन ड्राई है तो कंसीलर लगाने से पहले चेहरे को मॉइश्‍चराइज़ करें. 7. चेहरे के किसी हिस्से के दाग़ को छुपाने के लिए ढेर सारा कंसीलर लगाने की ग़लती न करें, बल्कि पतली पर्त लगाकर उसे सेट होने दें. 8. यदि आपकी त्वचा तैलीय है व चेहरे के रोमछिद्र बड़े हैं तो क्रीम बेस्ड या स्टिक कंसीलर लगाने से बचें, क्योंकि इससे रोमछिद्र और बड़े दिखाई देंगे. आप लिक्विड कंसीलर का इस्तेमाल करें. 9. मुहांसों को छुपाने के लिए पेंसिल कंसीलर का प्रयोग करें, क्योंकि टिप प्वॉइंटेड होने के कारण उन्हें मुहांसों पर लगाना आसान होता है. 10. आंखों के नीचे कंसीलर लगाने के लिए कंसीलर ब्रश या फिंगर टिप का इस्तेमाल करें. आंख के छोर से दूसरी छोर पर कंसीलर से ट्रैंगल बनाकर ब्लेंड करें. चुनें सही शेड shutterstock_162295313 * चेहरे की रेडनेस को घटाने के लिए ग्रीन टिंटेड कंसीलर लें. * यलो टिंटेड कंसीलर आपके चेहरे को ब्राइट बनाएगा. * ऑरेंज या रेड कंसीलर का इस्तेमाल डार्क स्पॉट्स को छुपाने के लिए किया जाता है. * आंखों के नीचे के काले घेरों को ढंकने के लिए अपनी स्किन टोन से 1-2 शेड लाइट कंसीलर ही लगाएं.

Share this article