चीटर शाहरुख ने इस तरह पूरा किया सुई धागा चैलेंज (How SRK Cheated His Way Out Of #Sui Dhaga Challenge)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
अनुष्का शर्मा (Anushka Sharma) और वरुण धवन (Varun Dhawan) अपनी फिल्म सुई धागा (Sui Dhaga) के प्रमोशन के लिए सेलिब्रिटीज़ को एक चैलेंज (Challenge) दे रहे हैं. वे एक बारीक़ सुई में धागा डालने की चुनौती सभी कलाकारों को दे रहे हैं.
अब तक अक्षय कुमार से लेकर आलिया भट्ट, रणबीर कपूर, करण जौहर इस पर अपना हाथ साफ़ कर चुके हैं. लेकिन शाहरुख ने इस चैलेंज को धोखे के साथ मज़ेदार तरी़के से पूरा किया. उन्होंने सोशल मीडिया पर वीडियो अपलोड कर इस चैलेंज को पूरा करते हुए सुई धागा की टीम को शुभकामनाएं दी.
जहां अक्षय कुमार सुई में धागा नहीं डाल पाए और इसे बड़ा मुश्किल काम बताया. उनके अनुसार, इससे आसान तो कूदना है. वहीं चतुर शाहरुख ने एक बड़ी-सी सुई लेकर उसमें बड़ी आसानी से सेकंडभर में धागा डाल दिया. उनकी इस हरकत से जहां एक तबका मनोरंजन कर रहा है, तो कुछ लोग उन्हें ट्रोल करने बाज नहीं आए. बकौल टोलर्स शाहरुख चीटर है. तभी तो जब-तब वे चीटिंग करते रहते हैं, इसलिए तो कुछ कुछ होता है फिल्म में उन्हें अंजलि (काजोल) अक्सर राहुल (शाहरुख) इज़ ए चीटर कहती रहती है. सचमुच वे बड़े शातीर चीटर हैं.
सुई धागा के इस चैलेंज को फिल्मी कलाकार मज़ेदार ढंग से पूरा कर रहे हैं. अक्षय, करण जहां इसमें फेल हो गए, वहीं आलिया भट्ट, आदित्य रॉय कपूर और रणबीर ने इसे आसानी से पूरा कर लिया. उन्होंने दीपिका पादुकोण व रणवीर सिंह को भी चैलेंज किया है. देखें, ये दोनों कब इस चैलेंज को पूरा करते हैं.
सुई धागा मूवी एक बेरोज़गार के स्व रोज़गार होने की दिलचस्प कहानी है, जिसमें उसकी पत्नी पूरा साथ देती है. इस फिल्म के ज़रिए पहली बार वरुण धवन और अनुष्का शर्मा एक साथ आ रहे हैं. दम लगा के हईशा की जोड़ी यानी निर्माता मनीष शर्मा और शरत कटारिया एक बार इस मूवी में अपना जलवा दिखाएंगे. यह फिल्म 28 सितंबर को रिलीज़ होनेवाली है.
यह भी पढ़े: ऐसे ख़त्म होगा मशहूर टीवी शो ये है मोहब्बतें! ( This Is How Yeh Hai Mohabbatein Will Come To End!)