Close

इंस्टाग्राम पोस्ट से करोड़ों कमाते हैं ये स्टार्स, टॉप पर हैं प्रियंका चोपड़ा, विराट कोहली को भी पीछे छोड़ा! (How Much Indian Celebrities Earn Through Their Instagram Posts)

स्टार्स ना सिर्फ़ अपनी मूवीज़ से बल्कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी करोड़ों कमाते हैं, क्योंकि यहां वो बड़े-बड़े ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं और इसी तरह की प्रमोशनल पोस्ट के लिए वो मोटी रक़म वसूलते हैं. कौन करता है सबसे ज़्यादा कमाई आइये जानें.

बात अगर पूरे वर्ल्ड की करें तो उसमें सिर्फ़ दो ही भरतीयों का नाम शामिल है हो इंस्टा से सबसे ज़्यादा कमाई करते हैं. एक प्रियंका चोपड़ा और दूसरे हैं विराट कोहली. लेकिन यहां हम बात करेंगे इंडिया के स्टार्स की.

पहले नंबर पे हैं प्रियंका चोपड़ा जो जिनकी इंस्टा पोस्ट की क़ीमत है 1.87 करोड़ रुपये.

Priyanka chopra

दूसरा नंबर आता है विराट कोहली का जो लेते हैं 1.35 करोड़ रुपये.

virat kohli

दीपिका पदुकोण भी 1.5 करोड़ रुपये लेती हैं.

Deepika Padukone

आलिया भट्ट भी करती हैं अच्छी ख़ासी कमाई और वो लेती हैं 1 करोड़ रुपये.

Alia Bhatt

शाहरुख़ ख़ान भी 80 लाख से लेके 1 करोड़ तक लेते हैं एक पोस्ट का.

Shah Rukh Khan

अमिताभ बच्चन काफ़ी एक्टिव रहते हैं इंस्टा पर और वो लेते हैं 40-50 लाख रुपये.

Amitabh Bachchan

शाहिद कपूर भी बड़े स्टार हैं और वो लेते हैं 20-30 लाख रुपये.

Shahid Kapoor

यह भी पढ़ें: जंक फ़ूड की दीवानी सोनाक्षी सिन्हा ने सलमान खान के कहने पर किया था 30 किलो वज़न कम! (Fat To Fit: Fitness Journey Of Sonakshi Sinha)

Share this article