स्टार्स ना सिर्फ़ अपनी मूवीज़ से बल्कि अपने सोशल मीडिया अकाउंट से भी करोड़ों कमाते हैं, क्योंकि यहां वो बड़े-बड़े ब्रांड्स को प्रमोट करते हैं और इसी तरह की प्रमोशनल पोस्ट के लिए वो मोटी रक़म वसूलते हैं. कौन करता है सबसे ज़्यादा कमाई आइये जानें.
बात अगर पूरे वर्ल्ड की करें तो उसमें सिर्फ़ दो ही भरतीयों का नाम शामिल है हो इंस्टा से सबसे ज़्यादा कमाई करते हैं. एक प्रियंका चोपड़ा और दूसरे हैं विराट कोहली. लेकिन यहां हम बात करेंगे इंडिया के स्टार्स की.
पहले नंबर पे हैं प्रियंका चोपड़ा जो जिनकी इंस्टा पोस्ट की क़ीमत है 1.87 करोड़ रुपये.
![Priyanka chopra](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/06/369574E9-B42C-4DA1-A498-7DB846D0F1E8-718x800.jpeg)
दूसरा नंबर आता है विराट कोहली का जो लेते हैं 1.35 करोड़ रुपये.
![virat kohli](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/06/F333CC35-33BC-491C-838C-878278722AC4-673x800.jpeg)
दीपिका पदुकोण भी 1.5 करोड़ रुपये लेती हैं.
![Deepika Padukone](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/06/8ED22638-677D-4753-B4D8-101CE1E4D6B4-800x519.jpeg)
आलिया भट्ट भी करती हैं अच्छी ख़ासी कमाई और वो लेती हैं 1 करोड़ रुपये.
![Alia Bhatt](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/06/3901008D-E7B5-4DCE-B360-3B2A4FC03446-531x800.jpeg)
शाहरुख़ ख़ान भी 80 लाख से लेके 1 करोड़ तक लेते हैं एक पोस्ट का.
![Shah Rukh Khan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/06/562A7C15-17C1-496B-9586-400FE80B2577-639x800.jpeg)
अमिताभ बच्चन काफ़ी एक्टिव रहते हैं इंस्टा पर और वो लेते हैं 40-50 लाख रुपये.
![Amitabh Bachchan](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/06/73799982-189A-4098-A5A5-E7624ACEC0B9-800x441.jpeg)
शाहिद कपूर भी बड़े स्टार हैं और वो लेते हैं 20-30 लाख रुपये.
![Shahid Kapoor](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2020/06/F142C0CD-22E3-447E-855D-8C5D97D87737-726x800.jpeg)