Close

डार्क सर्कल, पिगमेंटेशन और ब्लैकहेड्स से हैं परेशान तो ट्राई करें ये होम रेमेडीज़ (Home Remedies For Dark Circles, Pigmentation And Blackheads)

अगर डार्क सर्कल्स, झाइयों और ब्लैकहेड्स से परेशान हैं तो ट्राई करें ये घरेलू नुस्खे, जो आपकी स्किन को नुकसान पहुंचाए बिना आपको इन ब्यूटी प्रॉब्लम्स से छुटकारा दिलाएंगे.

ब्लैक हेड्स

Home Remedies For Dark Circles


व्हाइट हेड्स ही आगे चलकर ब्लैक हेड्स में बदल जाते हैं. इन्हें कम करने के लिए आप ख़ास घरेलू उपाय अपना सकती हैं.

ग्रीन टी ट्रीटमेंट
सामग्रीः 1 टीस्पून- ग्रीन टी (चायपत्ती), थोड़ा-सा- पानी.
विधिः ग्रीन टी (चायपत्ती) में पानी मिलाकर पेस्ट बना लें. तैयार पेस्ट को प्रभावित जगह पर लगाकर 2-3 मिनट हल्के हाथों से रगड़ें. कुछ देर बाद कुनकुने पानी से चेहरा धो लें.
ब्यूटी इफेक्टः रोज़ाना ऐसा करने से यक़ीनन ब्लैक हेड्स से राहत मिलेगी.

ग्रीन एप्पल ट्रीटमेंट
सामग्रीः आधा- ग्रीन एप्पल, थोड़ा-सा- पानी.
विधिः ग्रीन एप्पल को पीसकर पेस्ट बना लें. इसे प्रभावित जगह पर लगाएं. सूख जाने के बाद धो दें.
ब्यूटी इफेक्टः रोज़ ऐसा करने से ब्लैक हेड्स से मुक्ति मिलेगी.

ग्रीन ग्रेप्स ट्रीटमेंट
सामग्रीः कुछ- ताज़े अंगूर
विधिः ताज़े अंगूर को पीसकर पेस्ट बना लें और चेहरे पर लगाएं. 15-20 मिनट बाद कुनकुने पानी से चेहरा धो दें.
ब्यूटी इफेक्टः नियमित रूप से ऐसा करने से ब्लैक हेड्स कम हो जाते हैं.

झाइयां

Home Remedies For Dark Circles


झाइयों की वजह से चेहरा मुरझाया हुआ नज़र आता है. इनसे निजात पाने के लिए चेहरे पर ख़ास पेस्ट लगाएं.

टोमैटो-लेमन ट्रीटमेंट
सामग्रीः 2 टेबलस्पून- टमाटर का रस, 1 टीस्पून- नींबू का रस
विधिः टमाटर के रस में नींबू का रस मिलाकर चेहरे पर लगाएं. सूख जाने पर चेहरा धो लें.
ब्यूटी इफेक्टः रोज़ाना यही प्रक्रिया दोहराने से झाइयां कम हो जाएंगी.


मिल्क क्रीम ट्रीटमेंट
सामग्रीः 2 टीस्पून- मलाई, चुटकीभर- हल्दी.
विधिः मलाई में हल्दी मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. अब इसे प्रभावित जगह पर लगाएं. 15 मिनट बाद चेहरा धो दें.
ब्यूटी इफेक्टः सप्ताह में तीन से चार बार ऐसा करें. झाइयां कम हो जाएंगी.

मिल्क-ऑरेंज पील ट्रीटमेंट
सामग्रीः 2 टीस्पून- कच्चा दूध, थोड़ा-सा- संतरे के छिलके का पाउडर
विधिः कच्चे दूध में संतरे के छिलके का पाउडर मिलाकर गाढ़ा पेस्ट बना लें. तैयार पेस्ट को चेहरे पर लगाएं. 20 मिनट बाद चेहरा धो दें.
ब्यूटी इफेक्टः यह प्रक्रिया सप्ताहभर दोहराएं, झाइयां कम हो जाएंगी.

डार्क सर्कल

Home Remedies For Dark Circles


आंखों के आसपास की स्किन काफ़ी सेंसिटिव होती है. इसमें ऑयल ग्लैंड भी बहुत कम होते हैं. ऐसे में ज़रा-सी भी लापरवाही बरतने पर डार्क सर्कल उभर आते हैं.

मिंट ट्रीटमेंट
सामग्रीः 1 टेबलस्पून- ताज़े पुदीना के पत्ते, थोड़ा-सा- खीरा
विधिः पुदीने के पत्ते व खीरे को पीसकर पेस्ट बना लें. इसे डार्क सर्कल पर लगाएं. जब सूख जाए तो धो लें.
ब्यूटी इफेक्टः इससे आंखों के नीचे उभर आए काले घेरों का रंग फीका पड़ जाएगा.

आल्मंड-लेमन ट्रीटमेंट
सामग्रीः 4-5- बादाम, 3-4 बंदू- नींबू का रस
विधिः बादाम को रात भर पानी में भिगोकर रखें. सुबह इसे पीस लें. अब इसमें कुछ बूंद नींबू का रस मिलाकर काले घेरों पर लगाएं.
ब्यूटी इफेक्टः रोज़ाना ऐसा करने से डार्क सर्कल कम हो जाएंगे.


टोमैटो-बेसन ट्रीटमेंट
सामग्रीः आधे- टमाटर की प्यूरी 2-3 बूंद- नींबू का रस, थोड़ा-सा- बेसन
विधिः टमाटर की प्यूरी में नींबू का रस और बेसन मिलाकर डार्क सर्कल पर लगा लें. सूख जाने पर धो दें.
ब्यूटी इफेक्टः ऐसा करने से धीरे-धीरे डार्क सर्कल ग़ायब हो जाएंगे.

सन टैन

Home Remedies For Dark Circles


ज़्यादा देर तेज़ धूप के संपर्क में रहने से स्किन टैन हो जाती है. सन टैन से मुक्ति पाने के लिए पेश हैं, ख़ास घरेलू नुस्ख़े.

टर्मरिक ट्रीटमेंट
सामग्रीः 2 टीस्पून- हल्दी, आधा टीस्पून- दही.
विधिः हल्दी में दही डालकर पतला लेप बनाएं. इसे प्रभावित जगह पर लगाएं. 30 मिनट बाद चेहरा धो लें.
ब्यूटी इफेक्टः सप्ताह में तीन से चार बार हल्दी-दही का लेप लगाने से सन टैन से मुक्ति मिलती है.

कोकोनट ट्रीटमेंट
सामग्रीः 1 टेबलस्पून- ताज़े नारियल का पानी.
विधिः प्रभावित जगह पर ताज़े नारियल का पानी लगाएं. थोड़ी देर बाद चेहरा धो लें.
ब्यूटी इफेक्टः सन टैन से मुक्ति के लिए रोज़ाना दिन में तीन से चार बार ऐसा करें.

लेमन ट्रीटमेंट
सामग्रीः 1- नींबू
विधिः नींबू को बीचोंबीच काटकर प्रभावित जगह
पर रगड़ें.
ब्यूटी इफेक्टः लगातार पंद्रह दिन यही प्रक्रिया दोहराएं. सन टैन से छुटकारा मिल जाएगा.

स्ट्रेच मार्क्स

Home Remedies For Dark Circles


डिलीवरी के बाद पेट पर और वेट लॉस के बाद थाइज़, बस्ट एरिया़, बांह पर स्ट्रेच मार्क्स उभर आते हैं. इनसे छुटकारा पाने के लिए ट्राई करें कैस्टर, शुगर और पोटैटो जूस के ट्रीटमेंट.

कैस्टर ऑयल ट्रीटमेंट
सामग्रीः आवश्याकतानुसार- कैस्टर ऑयल.
विधिः प्रभावित जगह पर कैस्टर ऑयल लगाकर 15 से 20 मिनट हल्के हाथों से मसाज करें. फिर कॉटन के कपड़े से इसे कवर कर दें. अब इसे हीट बैग से 30 मिनट सेंकें.
ब्यूटी इफेक्टः लगातार एक माह ऐसा करने से स्ट्रैच मार्क्स कम हो जाएंगे.

शुगर ट्रीटमेंट

सामग्रीः 4 टीस्पून- शक्कर 2 टीस्पून- बादाम का तेल 1 टीस्पून- नींबू का रस
विधिः शक्कर, बादाम का तेल और नींबू के रस को अच्छी तरह मिला लें. इसे प्रभावित जगह पर लगाएं.
ब्यूटी इफेक्टः इस प्रक्रिया को लगातार महीनेभर दोहराएं. धीरे-धीरे स्ट्रेच मार्क्स दूर हो जाएंगे.

पोटैटो जूस ट्रीटमेंट
सामग्रीः 1-2- आलू.
विधिः आलू को छीलकर इसके स्लाइस काट लें. प्रत्येक स्लाइस को कुछ मिनटों के लिए प्रभावित जगह पर रगड़ें. जब आलू का रस सूख जाए, तो कुनकुने पानी से धो लें.
ब्यूटी इफेक्टः स्ट्रेच मार्क्स से मुक्ति के लिए महीनेभर यह प्रक्रिया दोहराएं.

Share this article

https://www.perkemi.org/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Situs Slot Resmi https://htp.ac.id/ Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor Slot Gacor https://pertanian.hsu.go.id/vendor/ https://onlineradio.jatengprov.go.id/media/ slot 777 Gacor https://www.opdagverden.dk/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/info/ https://perpustakaan.unhasa.ac.id/vendor/ https://www.unhasa.ac.id/demoslt/ https://mariposa.tw/ https://archvizone.com/