Close

आम रोगों की होम रेमेडीज़ (Home remedies for common ailments)

Home remedies for common ailments

आंखों में जलन

- हल्दी, फिटकरी व इमली के पत्तों को समभाग में लेकर इन्हें पीसकर पुल्टिस बनाकर सेंक करने से आंखों की जलन और लाली दूर होती है. - साफ़ रूई को दूध में भिगोकर आंखों पर रखें. ऐसा दिन में 3-4 बार करें. इससे आंखों को ठंडक मिलती है व उनकी जलन तथा लालिमा दूर होती है. - 10 ग्राम द्राक्ष को रात में पानी में भिगो दें. सुबह उसे मसलकर उसमें थोड़ी शक्कर मिलाकर पीने से आंख की जलन से राहत मिलती है.

उल्टी

- एक नींबू का रस व एक चम्मच शक्कर को दो चम्मच पानी में मिलाकर 1-1 घंटे के अंतराल पर देते रहें. इससे उल्टी रुक जाएगी. - 10 मि.ली. अदरक के रस में 10 मि.ली. प्याज़ का रस मिलाकर पीने से उल्टी का तुरंत शमन होता है. - 6 ग्राम पुदीना व 2 ग्राम सेंधा नमक को एक साथ पीसकर व शीतल पानी में घोलकर पीने से उल्टी में अतिशीघ्र लाभ होता है. - अजवायन व लौंग के फूलों को पानी के साथ पीसकर शहद के साथ चाटने से उल्टी तुरंत बंद हो जाती है.  

नकसीर

- गर्मियों में कभी-कभी नाक से रक्तस्राव होने लगता है, जिसे नकसीर फूटना कहते हैं. घरेलू नुस्ख़ों द्वारा इसे दूर किया जा सकता है. - 225 ग्राम दूब का रस, 50 ग्राम तिल का तेल और 25 ग्राम फिटकरी चूर्ण- तीनों को मिलाकर दिन में 3-4 बार इसका नस्य लेने से पुरानी से पुरानी नकसीर का आना भी बंद हो जाता है. - बिजौरे नींबू की जड़ व इसके फूलों को पीसकर चावल के पानी के साथ पीने से नकसीर में लाभ होता है. नकसीर फूटने पर इसी पानी को नाक में टपकाने से खून का आना भी रुक जाता है. - 10 ग्राम शंखपुष्पी, 15 ग्राम कालीमिर्च और 7 छोटी इलायची लेकर सिल-बट्टे पर पीसकर एक कप पानी में घोल-छानकर सुबह-शाम पीएं. इससे नकसीर में लाभ होता है.  

फोड़े-फुंसियां

- करेले की जड़ पीसकर फुंसियों पर लेप करने से लाभ होता है. - पीपल के पत्ते पर घी लगाकर फोड़े पर बांध दें. - तीसी का आटा, गुड़ व हल्दी मिलाकर इसकी पुल्टिस बनाकर सेंक करने से लाभ होता है. - रोज़ सुबह ठंडे पानी में शहद मिलाकर पीने से फुंसियां व शरीर की गर्मी दूर हो जाती है.
                                                                                                                 - ऊषा गुप्ता

Share this article