Close

अपने दादाजी की गोद में खेलती दिखी प्रियंका चोपड़ा की बेटी मालती मैरी, देसी गर्ल ने शेयर की क्यूट हॉलिडे पिक्चर्स, मस्ती के मूड में दिखी पूरी जोनस फैमिली… (Holiday Diaries: Priyanka Chopra’s Daughter Malti Marie Plays With Her Grandfather, Desi Girl Shares Cute Family Pictures)

प्रियंका चोपड़ा ने सोशल मीडिया पर न्यू पिक्चर्स पोस्ट की हैं जो फैन्स को खूब पसंद आ रही हैं. इन तस्वीरों में प्रियंका निक के साथ कभी सेल्फ़ी लेती दिख रही हैं तो कभी दोनों रोमांस करते, हाथों में हाथ डाले बीच पर घूमते दिख रहे हैं.

देसी गर्ल में बेटी मालती और फ़ैमिली की भी क्यूट पिक्चर्स शेयर की हैं जिनेम सभी मस्ती के मूड में नज़र आ रहे हैं. लेकिन इस तस्वीरों में सबसे ज़्यादा प्यारी को पिक्चर है वो है मालती और उनके दादाजी केविन जोनस की.

एक पिक्चर में केविन और मालती की क्यूट बॉन्डिंग दिखी. मालती अपने दादाजी की गोद में बैठकर स्टोरी बुक पढ़ती दिख रही हैं और दादाजी भी बड़े प्यार से मालती को स्टोरी बुक पढ़ा रहे हैं. फ़ैन्स को ये पिक्चर बहुत पसंद आ रही है. प्रियंक ने इस पोस्ट पर कैप्शन दिया है- फुल हार्ट फुल टमी.

प्रियंका की इस पोस्ट में क्यूट वीडियोज़ भी हैं, जिनमें एक्ट्रेस की मस्ती और निक के भाई फ्रैंकलिन जोनस भी नज़र आ रहे हैं.

प्रियंका की अक्सर फैन्स इस बात के लिए तारीफ़ करते हैं कि वो विदेश में रहकर भी बेटी को देसी संस्कार देती हैं. मालती के सेकंड बर्थडे पर भी प्रियंका और निक देवी के मंदिर में बेटी को दर्शन कराते दिखे.उनके साथ मालती की नानी मधु चोपड़ा भी थी.

Share this article