- होली स्पेशल ठंडई आइस टी यह बहुत ही हेल्दी और रिफ्रेशिंग है, जिसे आप होली पार्टी में अपनी फेवरेट स्नैक्स के साथ सर्व कर सकते हैं. ठंडई आइस टी बनाने के लिए एक कप गरम पानी में टी बैग डालें. 1/4 कप दरदरा पिसे हुए बादाम, 2 टीस्पून खसखस, 1/4 टीस्पून दरदरी पीसी हुई सौंफ, स्वादानुसार शक्कर, 1-1 चुटकी इलायची पाउडर और कालीमिर्च पाउडर डालें. फ्रिज में ठंडा करने के लिए रखें. सर्व करने से पहले छान लें. क्रश्ड आइस और केसर डालकर मेहमानों को पिलाएं.
होली स्पेशल होममेड ठंडई बनाने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/Ig3Gc3DVS6k और भी पढ़ें: होली स्पेशल: ड्रायफ्रूट्स गुझिया (Holi Special: Dryfruits Gujhiya) 3. होली स्पेशल अमरूद ठंडाई यह ठंडई उन लोगों को बहुत पसंद आएगी, जिन्हें अमरूम अच्छा लगता है. अगर इंस्टेंट ठंडई बनाना चाहते हैं, तो अमरूद ठंडई बेस्ट ऑप्शन है. इसे बनाने के लिए जग में अमरूद का जूस, दूध, ठंडई पाउडर और क्रश्ड आइस डालकर पीएं. 4. हेल्दी सोया ठंडाई इसे बनाने के लिए फुल क्रीम दूध की जगह सोया मिल्क का इस्तेमाल किया जाता है. वेट लॉस करनेवाले लोगों भी इसका मज़ा ले सकते हैं. इसे बनाने के लिए सोया मिल्क में ठंडई पाउडर और शक्कर मिलाकर उबाल लें. ठंडा करके पीएं. 5. ठंडई फिरनी डेज़र्ट और ड्रिंक का मिक्स कॉम्बीनेशन है यह ठंडई फिरनी. इसे बनाने के लिए दूध में रेडीमेड फिरनी पाउडर मिलाकर उबाल लें. गाढ़ा होने पर शक्कर, ठंडई पाउडर, और ड्रायफ्रूट्स मिलाकर मिलाएं. ठंडा होने के लिए फ्रिज 5-6 घंटे तक रखें. लंच या डिनर के बाद सर्व करें.होली स्पेशल गुझिया बनाने के लिए देखें वीडियो:
https://youtu.be/kNs-woXub2Y और भी पढ़ें: स्वीट ट्रीट: चॉकलेट ठंडाई बॉल्स (Sweet Treat: Chocolate Thandai Balls)- देवांश शर्मा
Link Copied