Close

प्रियंका चोपड़ा संग होली के रंग में रंगे निक जोनस और प्रियंका के सास-ससुर भी, लंदन में जमकर खेली सबने होली! (Holi 2021: Priyanka Chopra Celebrates Holi With Nick Jonas & His Parents, Shares Family Picture)

प्रियंका चोपड़ा और उनके पति निक जोनस भले ही कितने भी बिजी क्यों ना हों वो अपने और परिवार के लिए वक़्त ज़रूर निकालते हैं और क्वालिटी टाइम स्पेंड करते हैं. ये दोनों ही लंबे अरसे से लंदन में रह रहे हैं, इसलिए दोनों ने ही ख़ासतौर से समय निकालकर परिवार संग होली खेली. प्रियंका और निक सोशल मीडिया पर भी काफ़ी एक्टिव रहते हैं और प्रियंका ने अपने सोशल मीडिया पर ही होली की लेटेस्ट तस्वीरें डाली हैं.

इन तस्वीरों में देखा का सकता है कि प्रियंका, निक और प्रियंका के सास-ससुर भी काफ़ी मस्ती के मूड में हैं और सभी ने सफ़ेद कपड़े पहने हैं जिन पर होली का रंग चढ़ा हुआ है. प्रियंका के हाथ में तो पिचकारी भी है और पउन्होंने कैप्शन में लिखा भी है कि होली, रंगों का ये त्योहार मेरा फ़ेवरेट है. आशा है कि हम सभी अपने प्रियजनों संग इसे मना सकते हैं लेकिन अपने घरों में ही... दरअसल कोरोना को देखते हुए प्रियंका सबको सेफ होली खेलने की सलाह दे रही हैं.

Priyanka Chopra With Nick Jonas Holi
Priyanka Chopra With Nick Jonas Holi
Priyanka Chopra With Nick Jonas Holi
Priyanka Chopra With Nick Jonas Holi

निक ने भी अपने इंस्टाग्राम पर होली की ये तस्वीरें शेयर की हैं और अपने परिवार की ओर से सभी को होली की शुभकामनाएं भी दी हैं. फैंस भी इनकी पोस्ट पर प्यार के रंग बरसा रहे हैं. निक ने लिखा है मेरे परिवार की ओर से आप सभी के परिवार को होली की शुभकामनाएं!

बात प्रियंका की करें तो हाल ही में उन्होंने खुलासा किया था कि वो अगले साल बॉलीवुड मूवी करेंगे. फ़िलहाल वो अपने इंटरनेशनल टायअप्स को लेकर व्यस्त हैं.

Photo Courtesy: Instagram (All Photos)

यह भी पढ़ें: करीना कपूर से लेकर रणवीर सिंह और रणबीर कपूर तक, बॉलीवुड के इन 8 स्टार्स को बिल्कुल पसन्द नहीं है होली खेलना, जानें क्या है वजह?(From Kareena Kapoor To Ranveer Singh And Ranbir Kapoor, These 8 Bollywood Stars Don’t Celebrate Holi, Know Why)

Share this article