Close

कैंसर से जारी जंग के बीच सामने आई हिना खान की भावुक तस्वीर, हाथों में यूरिन बैग लिए अस्पताल के कॉरिडोर में दिखीं एक्ट्रेस (Hina Khan’s Emotional Pictures Surfaced Amidst Ongoing Battle With Cancer, Actress Was Seen in Corridor of Hospital With a Urine Bag in Her Hands)

टीवी के पॉपुलर शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में अक्षरा का किरदार निभाकर घर-घर में लोकप्रियता हासिल करने वाली खूबसूरत एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) बीते कुछ महीनों से अपनी लाइफ के सबसे मुश्किल दौर से गुजर रही हैं. हिना स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और डटकर इस बीमारी का सामना कर रही हैं. एक्ट्रेस अक्सर अपनी लेटेस्ट तस्वीरों के जरिए फैन्स के साथ अपनी हेल्थ अपडेट्स शेयर करती रहती हैं. अब एक्ट्रेस की इमोशनल कर देने वाली तस्वीर सामने आई है, जिसमें वो अपने हाथों में यूरिन बैग लिए अस्पताल के कॉरिडोर में नजर आ रही हैं. हिना की तस्वीर को देखने के बाद फैन्स भावुक हो गए हैं और उनकी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं.

अपने इंस्टाग्राम हैंडल पर हिना ने जो तस्वीर शेयर की है, उसमें अस्पताल का कॉरिडोर दिखाई दे रहा है. बैक से ली गई इस तस्वीर में एक्ट्रेस का चेहरा नहीं दिख रहा है, लेकिन उनके अंदर चल रहे बहुत सारे इमोशंस साफ नजर आ रहे हैं. इसके साथ उन्होंने जो कैप्शन लिखा है वो भी लोगों के लिए किसी प्रेरणा से कम नहीं है. यह भी पढ़ें: कैंसर से जारी जंग के बीच ‘बिग बॉस 18’ में पहुंचीं हिना खान, एक्ट्रेस के अंदाज को देख फैन्स बोले- ‘आप इतने दर्द में भी मुस्कुरा रही हैं सैल्यूट’ (Hina Khan Reached ‘Bigg Boss 18′ Amid Ongoing Battle With Cancer, Fans Said After Seeing Actress’ Style – ‘You Are Smiling Even In So Much pain, salute’)

तस्वीर में देखा जा सकता है कि हिना खान के हाथों में यूरिन बैग और ब्लड बैग नजर आ रहा है. ये तस्वीर हिना के उस हालात को बयां कर रही है, जिसका सामना शायद ही कोई अपनी लाइफ में करना चाहता हो. हिना अपनी लाइफ के इस मुश्किल हालात से न सिर्फ डटकर लड़ रही हैं, बल्कि खुद के साथ-साथ वो दूसरों को भी प्रेरित कर रही हैं.

तस्वीरों के साथ अपने इस पोस्ट के कैप्शन में हिना ने लिखा है- ‘एक रोशनी की तरफ आगे बढ़ रही हूं... हीलिंग के इन कॉरिडोर से गुजरते हुए... एक समय में एक कदम.’ सबसे आखिर में एक शब्द दुआ भी लिखा हुआ है.’ हिना की इस तस्वीर को देखने के बाद फैन्स उनकी अच्छी सेहत के लिए दुआ कर रहे हैं और एक्ट्रेस के प्रति अपनी चिंता भी जाहिर कर रहे हैं.

हिना के पोस्ट को देखने के बाद कमेंट सेक्शन में लोग एक्ट्रेस का हौसला बढ़ाते नजर आए. एक यूजर ने लिखा है- 'मेरा दिल रो रहा है, आप बाउंस बैक करेंगी मेरी स्ट्रॉन्ग गर्ल, सिर्फ प्रोसेस पर यकीन रखना.' वहीं दूसरे ने लिखा है- 'तुम जल्दी ठीक हो जाओगी, ऊपर वाला है तुम्हारे साथ.' तीसरे यूजर ने अपना प्यार जताते हुए लिखा है- 'तुम तेजी से ठीक हो जाओ हिना, तुम्हारे लिए खूब सारी पॉजिटिव वाइब्स और प्यार.'

फैन्स के साथ-साथ टीवी के कई जाने माने सेलेब्स भी हिना के हौसले की तारीफ करते हुए उनके लिए दुआ कर रहे हैं. एक्ट्रेस आरती सिंह ने हिना के लिए लिखा है- 'शेरनी, तुम्हारे लिए दिल से दुआ है, ईश्वर तुम्हारे साथ हैं, वे तुम्हारे साथ एक-एक कदम चल रहे हैं.' सुनील ग्रोवर ने लिखा है- 'जल्दी-जल्दी ठीक हो जाओ', जबकि अंकिता लोखंडे ने लिखा है- 'तुम्हारे लिए हर समय मैं दिल से दुआ करती हूं.' यह भी पढ़ें: ब्रेस्ट कैंसर के इलाज के बीच हिना खान पहुंची हाजी अली दरगाह शरीफ, ब्लैक कलर के हिजाब में दिए एक्ट्रेस ने जमकर दिए पोज, शेयर की तस्वीरें (Hina Khan Visits Haji Ali Dargah Sharif Posed In Black Hijab Amid Breast Cancer Treatment )

गौरतलब है कि कैंसर से जारी जंग और इलाज के बीच हिना अपने काम पर भी फोकस कर रही हैं. अपना इलाज कराने के साथ-साथ वो शूटिंग कर रही हैं, वेकेशन भी एन्जॉय कर रही हैं. हाल ही में उन्होंने अपने वेकेशन की खूबसूरत तस्वीरें फैन्स के साथ शेयर की थीं. इसके अलावा हाल ही में 'बिग बॉस 18' के वीकेंड का वार में हिना सलमान खान के साथ नजर आई थीं.

Share this article