Close

हिना खान हैं पूरे फेस्टिवल मूड में, उनके ट्रेडिशनल लुक ने जीत लिया सबका दिल! (Hina Khan Stuns In Traditional Look, See Photos)

हिना खान स्टाइल दीवा हैं और उनके फैंस भी उन्हें काफ़ी प्यार करते हैं, हाल ही में वो बिग बॉस का हिस्सा थी और तूफ़ानी सीनियर्स बन गर में भी दो हफ़्ते रहकर आई हैं लेकिन घर से बाहर आते ही उन्होंने पहले तो अपने बॉयफ़्रेंड के साथ कुछ ख़ास पल बिताए और अब वो आ चुकी हैं फेस्टिवल मूड में. पहले उन्होंने दशहरे पर अपने ट्रेडिशनल लुक की तस्वीरें पोस्ट की थीं और अब उन्होंने मजेंटा कलर की कुर्ती और शरारा में पिक्स पोस्ट कर सबका दिल जीत लिया.

हिना इसमें बेहद प्यारी लग रही हैं जिसका सबूत हैं फैंस के कमेंट्स. पहले देखते हैं ये तस्वीरें.

Hina Khan
Hina Khan
Hina Khan

हिना ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है-

Hina Khan

हिना ने अपने लुक को खुले बाल और झुमकों के साथ कम्प्लीट किया है. उनके शरारे पर गोल्डन कढ़ाई है और ये कलर बता रहा है कि वो फ़ेस्टिवल मूड में पूरी तरह आ चुकी हैं. फैंस भी कह रहे हैं कि वो बेहद प्यारी लग रही हैं, उनके ड्रेस की भी खूब तारीफ़ हो रही है और कुछ उनकी स्माइल पर फ़िदा हैं.

Hina Khan
Hina Khan
Hina Khan
Hina Khan
Hina Khan

इससे पहले उनके दशहरे के ट्रेडिशनल लुक को भी बेहद पसंद किया गया था, ख़ासतौर से उनकी ड्रेस को.

Hina Khan
Hina Khan
Hina Khan

इस ड्रेस के यूनीक कलर और स्टाइल को सबने पसंद किया था और हिना के फैशन सेंस के लोग क़ायल हो गए थे. इसमें हिना ने वालों को टाय किया हुआ था और उनकी ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी भी ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट कर रही थीं.

Hina Khan
Hina Khan
Hina Khan

यह भी पढ़ें: प्रियंका चोपड़ा जब 2000 में मिस वर्ल्ड बनीं, तो मां मधु चोपड़ा ने पूछा था ये सवाल, प्रियंका ने वीडियो शेयर कर किया ये खुलासा (Priyanka Chopra’s Mother Madhu Chopra First Reaction When Priyanka Won Miss World Crown)

Share this article