हिना खान स्टाइल दीवा हैं और उनके फैंस भी उन्हें काफ़ी प्यार करते हैं, हाल ही में वो बिग बॉस का हिस्सा थी और तूफ़ानी सीनियर्स बन गर में भी दो हफ़्ते रहकर आई हैं लेकिन घर से बाहर आते ही उन्होंने पहले तो अपने बॉयफ़्रेंड के साथ कुछ ख़ास पल बिताए और अब वो आ चुकी हैं फेस्टिवल मूड में. पहले उन्होंने दशहरे पर अपने ट्रेडिशनल लुक की तस्वीरें पोस्ट की थीं और अब उन्होंने मजेंटा कलर की कुर्ती और शरारा में पिक्स पोस्ट कर सबका दिल जीत लिया.
हिना इसमें बेहद प्यारी लग रही हैं जिसका सबूत हैं फैंस के कमेंट्स. पहले देखते हैं ये तस्वीरें.
हिना ने एक प्यारा सा कैप्शन भी दिया है जिसमें लिखा है-
हिना ने अपने लुक को खुले बाल और झुमकों के साथ कम्प्लीट किया है. उनके शरारे पर गोल्डन कढ़ाई है और ये कलर बता रहा है कि वो फ़ेस्टिवल मूड में पूरी तरह आ चुकी हैं. फैंस भी कह रहे हैं कि वो बेहद प्यारी लग रही हैं, उनके ड्रेस की भी खूब तारीफ़ हो रही है और कुछ उनकी स्माइल पर फ़िदा हैं.
इससे पहले उनके दशहरे के ट्रेडिशनल लुक को भी बेहद पसंद किया गया था, ख़ासतौर से उनकी ड्रेस को.
इस ड्रेस के यूनीक कलर और स्टाइल को सबने पसंद किया था और हिना के फैशन सेंस के लोग क़ायल हो गए थे. इसमें हिना ने वालों को टाय किया हुआ था और उनकी ऑक्सीडाइज़्ड ज्वेलरी भी ड्रेस को कॉम्प्लिमेंट कर रही थीं.