Close

कैंसर के ट्रीटमेंट के बीच हिना खान ने शेयर की प्री- क्रिसमस सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटोज (Hina Khan Shared Pictures Pre Christmas Celebrations Pics Amid Cancer Treatment, Viral On Social Media)

कभी कैंसर से जंग तो कभी ग्लैमरस फोटोशूट, कभी एक्टिंग तो कभी पर्सनल लाइफ को लेकर सोशल मीडिया की सुर्खियां बटोरने वाली चर्चा हिना खान (Hina Khan) ने एक बार फिर से इंटरनेट पर अपनी लेटेस्ट फोटोज़ शेयर की हैं. ये लेटेस्ट तस्वीरें एक्ट्रेस के प्री क्रिसमस सेलिब्रेशन (Pre Christmas Celebrations) की हैं.

कैंसर से जंग लड़ रही हिना खान ने अपने इंस्टा अकाउंट पर क्रिसमिस सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें शेयर की हैं.

इन तस्वीरों में एक्ट्रेस सिटी के किसी मॉल में घूमते हुए, सीढ़ियों से उतरते हुए, खाना खाते हुए, क्रिसमस डेकोरेशन फैलाते हुए, फूड कोर्ट में बैठे हुए, फूड का मजा लेते हुए दिखाई दे रही है.

इन तस्वीरों में हिना खान डार्क ब्लू कलर की स्ट्राइप्स वाली शॉर्ट ड्रेस, गले में पेंडेंट, शॉर्ट कर्ली हेयर वाला विग, ग्लासी मेकअप और मैचिंग के वाइट स्नीकर्स पहने हुए बेहद प्यारी लग रही है.

स्मॉल ब्लैक बैग से एक्ट्रेस ने अपने लुक को कंप्लीट किया है.

इन कैंडिड फोटोज को शेयर करते हुए hina खान ने कैप्शन में हैलो दिसंबर लिखा है.

इंटरनेट पर ये तस्वीरें लगी वायरल हो रही हैं.

एक फोटो में डेकोरेट किया हुआ क्रिसमिस टी भी दिखाई दे रहा है. ट्री के पास काफी सारे गिफ्ट भी रखे हुए हैं

हिना के इन प्री क्रिसमस सेलिब्रेशन की तस्वीरों पर फैंस अपना प्यार लुटा रहे हैं.

Share this article