BB 11: हिना को सलमान के शो में भाग लेने पर है अफ़सोस, जानें क्यों ( Hina Khan regrets being a part of Salman’s show – find out why)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
बिग बॉस 11 के नतीज़े आ चुके हैं. शिल्पा शिंदे ( Shilpa Shinde) हिना ख़ान को हराकर बीबी 11 का खिताब जीत चुकी हैं. शायद इस सच्चाई को स्वीकारने में हिना का बहुत दिक्कत हो रही है. सुनने में आ रहा है कि कलर्स वालों ने हिना को यह भरोसा दिलाया था कि वे ही बीबी 11 की विनर होंगी, लेकिन जब गेंद शिल्पा की ओर चली गई तो हिना को बहुत दुख हुआ. कहा तो यह भी जा रहा है कि हिना ख़ान ( Hina Khan) को ख़ुश करने के लिए लाइव वोटिंग की गई. ताकि उन्हें ज़्यादा वोट्स मिल जाएं और वे जीत जाएं, लेकिन एेसा नहीं हुआ. जिससे हिना को बहुत बुरा लगा.
कहना ग़लत नहीं होगा कि बिग बॉस 11 ने हिना ख़ान का सफर बहुत कॉट्रोवर्सियल रहा. इसके लिए कोई और नहीं, बल्कि वे खुद ही ज़िम्मेदार हैं. पहले हफ्ते में ही हिना ने शिल्पा की बॉडी के बारे में भद्दे कमेंट्स किए और उसके बाद वे वहीं रूकी नहीं. घरवालों के साथ-साथ बाहर के सेलिब्रिटीज़ के बारे में भी उन्होंने अनाप-शनाप बातें कहीं. इस तरह उन्होंने अपने हाथों से ही अपनी कब्र खोद ली. शायद उन्हें तब तक इस बात का एहसास नहीं था कि उन्होंने अपनी छवि कितनी बिगाड़ ली है. जब तक करण पटेल घर के अंदर आकर उन्हें नहीं बताया कि उनके व्यवहार के कारण लोग कितने दुखी व नाराज़ हैं. इसके अलावा शो के होस्ट सलमान ख़ान ने भी हिना को एक नहीं, कितनी बार चेताया था.
हमें पता है कि उन्हें बीबी 11 में शामिल होने के अपने निर्णय पर अफसोस है. वूट पर दिखाए गए एक अनसीन वीडियो में हिना विकास से यह कह रही थीं कि वे घर में अपनी छवि खराब करने के लिए नहीं आई थी. उन्होंने कहा कि बाहर से लोग घर में आए और नैशनल टीवी पर उनकी ग़लतियों के बारे में बताया. उन्होंने यह भी कहा कि इसी कारण से वह इस शो में आने से हिचक रही थीं. हालांकि उन्होंने फटाक से यह भी कह दिया कि सबके सवालों का मैंने बख़ूबी जवाब दिया. अब हिना घर से बाहर हो चुकी हैं. देखना यह है कि उनके इन करनामों का क्या असर होता है.
ये भी पढ़ेंः BB11: हिना को हराकर शिल्पा शिंदे बनीं विजेता
[amazon_link asins='B0785Q1W41,B075CR1GQL,B077FTM9MT,B078BGH26V' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='5386ce91-f9c0-11e7-99b0-4b1099b8c147']