Close

गूगल की ‘Top Most Searched Actor’ की लिस्ट में नाम आने पर हिना खान ने किया रिएक्ट, एक्ट्रेस बोली- ये कोई गर्व की बात नहीं है (Hina Khan Reacts To Featuring In Google’s Top 10 Most Searched Actors List, Actress Says- Not Something To Be Proud Of)

'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Ye Rista Kya Kahlata Hai) सीरियल में अक्षरा बनकर दर्शकों का दिल जीतने वाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) का नाम गूगल की 'टॉप 10 मोस्ट सर्च्ड एक्टर्स' (Google's Top 10 Most Searched Actors List) की लिस्ट में शामिल है. लेकिन हिना इस बात से बिल्कुल भी खुश नहीं है. एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर कर अपना रिएक्शन दिया है.

ब्रेस्ट कैंसर की जंग लड़ रही हिना खान ने जिस दिन से सोशल मीडिया पर अपनी बीमारी की पोस्ट शेयर कर अपने फैंस को इस बात जानकारी दी है, उसी दिन से एक्ट्रेस सुर्ख़ियों में है. अपनी हेल्थ की वजह से हिना खान गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किए गए एक्टर्स की लिस्ट में शुमार हो गई हैं.

गूगल ने वर्ल्ड के उन 10 एक्टर का नाम जारी किया है, जिन्हें साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किया गया है. इस लिस्ट में हिना खान का भी नाम शामिल है. कैंसर का पता लगने के बाद हिना खान को गूगल पर सबसे ज्यादा सर्च किया गया हैं.

एक्ट्रेस के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं, लेकिन हिना इस बात से खुश नहीं हैं। उन्होंने पोस्ट शेयर कर कहा है कि यह उनके लिए कोई खुशी या अचीवमेंट की बात नहीं है.

एक्ट्रेस के फैंस उन्हें सोशल मीडिया पर बधाइयां दे रहे हैं, लेकिन हिना इस बात से खुश नहीं हैं. हिना ने पोस्ट शेयर कर कहा है कि यह उनके लिए कोई खुशी की बात नहीं है.

गूगल सर्च लिस्ट में आने की खबर से नाखुश हिना खान ने 'गूगल मोस्ट सर्च्ड एक्टर्स की लिस्ट' वाली पोस्ट को अपने इंस्टाग्राम स्टोरी पर रीशेयर किया है.

कैप्शन में एक्ट्रेस ने लिखा है- मैं देख रही हूं कि बहुत से लोग इस नई अचीवमेंट पर पोस्ट कर मुझे बधाई दे रहे हैं. लेकिन ईमानदारी से कहूं तो मेरे लिए यह न तो कोई अचीवमेंट है और न ही गर्व की बात है.भगवान न करे किसी को उनकी बीमारी या स्वास्थ्य संबंधी परेशानी के चलते गूगल पर सर्च किया जाए.

एक्ट्रेस ने आगे लिखा है- मैंने हमेशा लोगों के मेरे सफर के प्रति वास्तविक सम्मान और आदर की सराहना की है. इस मुश्किल समय में भी मैं चाहती हूं कि मुझे मेरे काम और मेरी उपलब्धियों के लिए गूगल पर खोजा जाए. ठीक वैसे ही जैसे मैं अपने ट्रीटमेंट से पहले और उसके दौरान थी.

Share this article