स्टार प्लस के शो 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' (Ye Rishta Kya Kahlata Hai) में अक्षरा (Akshara) का किरदार निभाकर पॉपुलर हुईं एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) फिल्मों में भी डेब्यू कर चुकी हैं. हिना इन दिनों अपनी पहली पंजाबी फिल्म 'शिंदा शिंदा नो पापा' (Punjabi film Shinda Shinda No Papa) को लेकर सुर्खियों में बनी हुई हैं. हिना खान सोशल मीडिया पर भी काफी एक्टिव रहती हैं और फैंस के साथ हमेशा कनेक्टेड रहती हैं.
हाल ही में हिना ने पीरियड्स के दौरान शूटिंग करने को लेकर तकलीफ बयान किया है और लिखा है कि ये सब किसी भी औरत के लिए आसान नहीं होता. हिना खान ने सोशल मीडिया पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें मेंस्ट्रुअल लीव (Hina Khan opens up on menstrual leave) न मिलने पर उनका दर्द छलका है. एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम स्टोरी पर पोस्ट शेयर कर लिखा है- "काश हम 'पीरियड्स के दौरान 'न' कह सकते." उन्होंने आगे लिखा, "अगर पीरियड्स के पहले दो दिनों के दौरान शूटिंग न करने का ऑप्शन होता तो ये सभी एक्ट्रेस के लिए बेहतर होता."
उन्होंने मेंस्ट्रुअल लीव जैसे सीरियस टॉपिक पर बात करते हुए लिखा, "काश मेरे पास पीरियड्स के पहले दो दिन शूटिंग न करने का ऑप्शन होता तो कितना अच्छा होता. इन दिनों शरीर में ज्यादा ताकत नहीं रहती है, लेकिन बाहर शूटिंग करनी पड़ती है। लगभग 40 डिग्री में... पीरियड्स पेन, मूड स्विंग, डिहाइड्रेशन, पसीने से होनेवाले रैशेज, डिस्कंफर्ट, लो बीपी, ऐसे में शूटिंग, ऐसे में धूप में भागदौड़ वाले सीक्वेंस करने किया धूप में भी भागना पड़ता है... ये सब आसान नहीं है."
हिना खान की इस पोस्ट को कई महिलाएं और लड़कियां भी सपोर्ट करती नजर आ रही हैं और उनका भी कहना है कि मेंस्ट्रुअल लीव मिलनी चाहिए. बता दें कि हिना खान से पहले करीना कपूर समेत कई एक्ट्रेस भी मेंस्ट्रुअल लीव के मुद्दे पर बात कर चुकी हैं.
बता दें कि महिलाओं के पीरियड्स पेड लीव के मुद्दे पर देश में कई बार बहस हो चुकी है. पिछले साल जब केंद्रीय मंत्री स्मृति ईरानी ने महिलाओं को पेड मेंस्ट्रुअल लीव दिए जाने पर असहमति जताई थी, तो जहां उनके इस मत का कईयों ने सपोर्ट किया था, वहीं कई महिलाओं ने उनका जमकर विरोध किया था.