हिना ख़ान हमेशा ही लोगों की फ़ेवरेट रही हैं और लोग हमेशा ही उन्हें हर लुक में सराहते हैं. हाल ही में उनके काफ़ी सारे हॉट और मॉडर्न लुक्स इंटरनेट पर वायरल हुए और सुर्खियाँ बटोर रहे थे लेकिन इस बीच हिना ने अपना सादगी भरा अंदाज़ लोगों के साथ शेयर किया. जिसमें वो लग रही हैं बेहद प्यारी.
हिना ने प्यारा सा कैप्शन भी दिया है... खुश रंग हिना का एक और रंग..
सादगी ?
लोग उनके इस अंदाज़ को बेहद पसंद कर रहे हैं और खूब कमेंट्स कर रहे हैं... एक ने लिखा है- है रूप में इतना सादापन तो कितना सुंदर होगा मन!
आप भी देखें हिना की सादगीभरी यह अदा...
इससे पहले भी जब जब हिना ने पारंपरिक लुक शेयर किया है लोगों ने उन्हें बहुत पसंद किया है...
लगता है हिना को नीला रंग ज़्यादा ही पसंद है और वो उनपर लगता भी खूबसूरत है...