बॉयफ्रेंड के साथ दुबई में वैकेशन एन्जॉय कर रही हैं हिना खान, देखें Pics (Hina Khan enjoying vacation in Dubai with boyfriend Rocky Jaiswal)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
'ये रिश्ता क्या कहलाता है' में संस्कारी बहू अक्षरा का किरदार निभाकर लोगों के दिलों में अपनी जगह बनाने वाली एक्ट्रेस हिना खान (Hina Khan) इस शो के बाद 'ख़तरों के खिलाड़ी' और 'बिग बॉस सीज़न 11' में नज़र आ चुकी हैं. बिग बॉस के दौरान हिना की लव लाइफ का ख़ुलासा भी दुनिया के सामने हो गया, जब बिग बॉस के घर में नेशनल टीवी पर रॉकी जैसवाल ने हिना खान को प्रपोज़ किया और दोनों ने अपने प्यार को जगज़ाहिर किया.
बिग बॉस के घर से निकलने के बाद हिना को कई मौकों पर उनके बॉयफ्रेंड रॉकी जैसवाल के साथ देखा गया और अब हिना खान अपने बॉयफ्रेंड के साथ दुबई में छुट्टियां एन्ज़ॉय कर रही हैं. बता दें कि रॉकी जैसवाल ये रिश्ता क्या कहलाता है के प्रोड्यूसर रह चुके हैं और उन्हें जयवंत जैसवाल के नाम से भी जाना जाता है. आप भी देखें इन दोनों की दुबई वैकेशन की तस्वीरें. यह भी पढ़ें: दीपिका का सलमान को करारा जबाव, कहा डिप्रेशन नहीं है कोई लग्ज़री बीमारी !