Close

टीवी की अक्षरा हिना खान को स्टेज 3 का ब्रेस्ट कैंसर, इमोशनल पोस्ट शेयर कर लिखा – स्ट्रॉन्ग हूं, लड़ रही हूं (Hina Khan diagnosed with stage 3 breast cancer, Actress shares emotional note, writes – I am strong, determined, am doing well)

ये रिश्ता क्या कहलाता है (Ye Rishta Kya Kahalata Hai) में अक्षरा का रोल निभाकर घर घर में पॉपुलर हुईं हिना खान (Hina Khan) को लेकर शॉकिंग न्यूज आ रही है. एक्ट्रेस को स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर (Hina Khan diagnosed with cancer) से जूझ रही हैं. इसकी जानकारी खुद एक्ट्रेस ने सोशल मीडिया के जरिए फैंस को दी है. 

पिछले कई दिनों से हिना खान (Hina Khan) को लेकर ये खबरें आ रही थीं कि उन्हें कैंसर हो गया है और ट्रीटमेंट के लिए वो हॉस्पिटल में एडमिट हैं, लेकिन अब तक एक्ट्रेस ने इन खबरों पर चुप्पी साध रखी थी, पर अब एक्ट्रेस ने इंस्टाग्राम पर एक नोट शेयर (Hina Khan's latest post) करके इस बात की पुष्टि की है कि हाल ही में उन्हें स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है. इसके बाद से हर कोई शॉक नजर आ रहा है.

हिना खान ने ब्रेस्ट कैंसर के बारे में बताते हुए लिखा, "बीते कुछ दिनों से मेरे बारे में कुछ रूमर्स चल रहे हैं. मैं आप सभी से अपने सभी फैंस और जो मुझे प्यार करते हैं, मेरी केयर करते हैं, उनके साथ एक जरूरी न्यूज शेयर करना चाहती हूं.  मुझे स्टेज 3 के ब्रेस्ट कैंसर का पता चला है. इस चैलेंजिंग डायग्नोसिस के बावजूद मैं सभी को भरोसा दिला रही हूं कि मैं ठीक हूं. स्ट्रॉन्ग हूं और डटी हुई हूं और इस बीमारी से पूरी तरह लड़ने के लिए तैयार हूं. मेरा ट्रीटमेंट शुरू हो चुका है. कई परेशानियों से जूझने के बावजदू मैं आप. मैं इस वक्त और मैं इससे और भी मजबूत होकर उभरने के लिए हर संभव प्रयास करने के लिए तैयार हूं."

हिना खान ने एक और नोट लिखकर फैंस से थोड़ी प्राइवेसी की मांग की. हिना खान ने आगे लिखा, "मैं इस दौरान आपसे थोड़ी रिस्पेक्ट और प्राइवेसी चाहती हूं. मैं आपके प्यार, दुआ  और हिम्मत की सराहना करती हूं. आपके पर्सनल एक्सपीरियंस, किस्से और आपके सुझाव मेरे लिए इस सफर में बहुत मायने रखेंगे. मैं अपने परिवार और करीबियों के साथ फोकस्ड और पॉजिटिव रहूंगी. हमें विश्वास है कि मैं इस चुनौती को पार कर लूंगी और पूरी तरह से ठीक हो जाऊंगी. प्लीज अपनी प्रार्थनाएं, दुआ और प्यार भेजते रहें."

बता दें कि पिछले कई दिनों से हिना लगातार सोशल मीडिया पर क्रिपटिक पोस्ट शेयर कर रही थीं, जिसे पढ़ने के बाद उनके फैंस उनके लिए चिंतित हो गए थे. इसके बाद बीते कई दिनों से ये खबरें आ रही थीं कि उन्हें कैंसर हो गया है. और अब हिना ने खुद कैंसर होने की बात कन्फर्म कर दी है.

हिना खान के इस पोस्ट के बाद उनके फैंस शॉक में हैं और उनके लिए दुआएं कर रहे हैं. भारती सिंह, जय भानुशाली, अंकिता लोखंडे, लता सबरवाल, प्रियल गौर, आशका गोरडिया, सायंतनी घोष, श्रद्धा आर्या, गौहर खान, अदा खान, आमिर अली समेत कई सेलेब्स एक्ट्रेस को हिम्मत दे रहे हैं और उनके जल्द ठीक होने की कामना कर रहे हैं. 

Share this article