हिना खान (Hina khan) अपने मैनेजर कौशल जोशी की शादी (manager’s wedding) में सज-धजकर पहुंचीं और इतना ही नहीं उन्होंने खूब मस्ती, डान्स और धमाल भी किया. हिना के अलावा शादी में अली गोनी और जैस्मिन भसीन को भी देखा गया. अवनीत कौर और रूपाली गांगुली भी इस शादी में शामिल हुए.
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CmOhfgBjDQr/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
शादी के वीडियोज़ काफ़ी वायरल हो रहे हैं और इस दौरान जूता चुराने की रस्म का भी एक वीडियो तेज़ी से वायरल हो रहा है जिसमें साफ़ देखा और सुना जा सकता है कि एक्ट्रेस मैनेजर से 1 लाख 11 हजार रुपये की मांग करती हैं.
हिना को पैसे मिल भी जाते हैं. हिना कहती दिख रही हैं कि इसने 75 हज़ार दिए हैं और वादा कर रहा है 25 हज़ार बाद में देगा… इसके बाद दूल्हे मियां कहते दिखाई देते हैं कि मेरी ज़िंदगी मेरी पत्नी के लिए 1 लाख 11 हज़ार दिए…
यहां देखें वीडियो https://www.instagram.com/reel/CmOwdSzDfsm/?igshid=YmMyMTA2M2Y=
बात हिना के लुक की करें तो पीले रंग की साड़ी में बेहद खूबसूरत लग रही थीं. बालों को जूड़े में बांधा हुआ था. स्लीवलेस हॉल्टर नेक ब्लाउस और गले में मैचिंग चोकर पहना है. मैचिंग चूड़ियों और ईयर रिंग्स से लुक को कम्प्लीट किया है.
एक्ट्रेस ने इस साड़ी का लुक अपने इंस्टा पेज पर भी अभी शेयर किया है, जिसे फैंस काफ़ी पसंद कर रहे हैं. फैंस कमेंट करके हिना के इस ट्रेडिशनल लुक पर प्यार लुटा रहे हैं.
हिना ने अपनी इंस्टा स्टोरी पर भी शादी की रस्मों की पिक्चर्स शेयर की हैं…