इस बात से तो हर कोई वाकिफ है कि टीवी की अक्षरा यानी हिना खान (Hina Khan) बीते कई महीनों से अपनी पर्सनल लाइफ में काफी चुनौतियों का सामना कर रही हैं. 'ये रिश्ता क्या कहलाता है' से घर-घर में पॉपुलैरिटी हासिल करने वाली हिना खान स्टेज थ्री ब्रेस्ट कैंसर से जूझ रही हैं और वो इस बीमारी का न सिर्फ मजबूती से सामना कर रही हैं, बल्कि लाइफ के हर एक पल को एन्जॉय करते हुए दूसरों के लिए इंस्पिरेशन भी बन रही हैं. एक्ट्रेस लगातार किसी ने किसी डेस्टिनेशन की सैर कर रही हैं और उसकी झलकियां भी बकायदा फैन्स के साथ शेयर कर रही हैं. अब एक्ट्रेस ने अपना एक लेटेस्ट वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रेगिस्तान में क्रिसमस सेलिब्रेट करती दिख रही हैं.
एक तरफ जहां हर कोई 25 दिसंबर को अपने-अपने अंदाज में फैमिली और दोस्तों के साथ क्रिसमस सेलिब्रेट करता नजर आया तो वहीं हिना खान ने रेगिस्तान में क्रिसमस एन्जॉय किया. एक्ट्रेस ने एक दिल छू लेने वाला वीडियो शेयर किया है, जो कुछ ही देर में वायरल हो गया. यह भी पढ़ें: कैंसर के ट्रीटमेंट के बीच हिना खान ने शेयर की प्री- क्रिसमस सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें, सोशल मीडिया पर वायरल हुई फोटोज (Hina Khan Shared Pictures Pre Christmas Celebrations Pics Amid Cancer Treatment, Viral On Social Media)
दरअसल, हिना खान ने अपने इंस्टाग्राम अकाउंट से एक वीडियो शेयर किया है, जिसमें वो रेगिस्तान में बैठी हुई नजर आ रही हैं. एक्ट्रेस रेगिस्तान की रेत पर शॉल ओढकर और अपने सिर पर सर्दी वाली टोपी पहनकर बैठी हैं. इतना ही नहीं वो अपनी आवाज में 'बड़े अच्छे लगते हैं' गाना गाती हुई नजर आ रही हैं.
हिना ने इस वीडियो को फैन्स के साथ शेयर करते हुए कैप्शन में लिखा है- ‘और तुम, मैजिक इन द मैजिक लाइट...जस्स्स्सट...प्लीज मेरे लिरिक्स के लिए माफी.’ इस वीडियो को देखने के बाद फैन्स ने भी एक्ट्रेस पर प्यार लुटाया है. एक यूजर ने लिखा है- 'प्यारा गाना और प्यारी तुम', जबकि दूसरे यूजर ने लिखा है- 'तुम हमें बड़े अच्छे लगते हो'. वहीं तीसरे यूजर ने लिखा है- 'अल्लाह तुम्हे हमेशा स्वस्थ रखें.'
बता दें कि इस महीने की शुरुआत में एक्ट्रेस को साल 2024 में सबसे ज्यादा सर्च किए गए स्टार्स की लिस्ट में शामिल किया गया था. हालांकि इसे लेकर हिना ने कहा था कि उनके स्वास्थ्य संबंधी कठिनाइयों के कारण यह कोई उपलब्धि या गर्व करने वाली बात नहीं है. यह भी पढ़ें: अस्पताल से लौटने के बाद हिना खान ने की जमकर पार्टी, खूबसूरत तस्वीरों को शेयर कर लिखा- ‘अच्छा खाना, अच्छी वाइब्स और अच्छा माहौल’ (After Returning From Hospital, Hina Khan Had a Big Party, Shared Beautiful Pictures and Wrote – ‘Good Food, Good Vibes and Good Atmosphere’)
गौरतलब है कि इससे पहले हिना खान ने इंस्टाग्राम पर प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन की खूबसूरत तस्वीरें भी शेयर की थीं, जिनमें वो शहर के किसी मॉल में घूमते हुए, सीढ़ियों से उतरते हुए, खाना खाते हुए, फूड कोर्ट में बैठे हुए दिखाई दे रही थीं. प्री-क्रिसमस सेलिब्रेशन के दौरान एक्ट्रेस ने डार्क ब्लू कलर और व्हाइट स्ट्राइप वाली शॉर्ट ड्रेस पहनी थी, उन्होंने अपने लुक को शॉर्ट कर्ली हेयर वाले विग, ग्लॉसी मेकअप, व्हाइट स्नीकर्स के साथ कंप्लीट किया था.