Close

Oh No: शादीशुदा हैं ये 10 मशहूर सेलेब्रिटीज़ (These Celebrities Are Married And We Didn’t Know)

बॉल‍िवुड (Bollywood) में कई स‍ेलेब्र‍िटीज (Celebrities) ऐसे हैं ज‍िनकी शादी (Married) हो चुकी है. हालांकि, उनकी फ‍िटनेस या लुक्‍स के कारण उन्‍हें देखकर ऐसा नहीं लगता कि वे शादीशुदा हैं. हम आपको  ऐसे स‍िलेब्‍स के बारे में बता रहे हैं ज‍िनके शादीशुदा होने के बारे में बहुत कम लोगों को पता है.  राधिका आप्टे Radhika Apte राधिका आप्टे की शादी 2012 में फेमस सिंगर बेनेडिक्ट टेलर से हुई थी. फिल्मों में बिजी रहने की वजह से दोनों को साथ में कम समय मिल पाता है. उनकी पर्सनल लाइफ बेहद हेक्टिक रहती है, क्योंकि उनके पति लंदन में रहते हैं. जिस वजह से उन्हें लंदन से भारत के बीच अकसर ट्रैवल करना पड़ता है. अदिति राव हैदरी aditi rao hydari अदिति राव हैदरी ने सत्यदीप मिश्रा से 21 साल की उम्र में शादी की थी. हालांकि बाद में वह उनसे अलग हो गईं. जिमी शेरगिल Jimmy Shergill बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल ने प्रियंका पुरी से 2001 में शादी की. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम वीर है. दिलजीत दोसांझ Diljit Dosanjh बहुत कम लोग है जो ये जानतें हैं कि एेक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की शादी हो चुकी है. यह जानकर बहुत सी लड़कियों का दिल टूटा होगा, लेकिन यह बात सच है. हालांकि, उन्होंने अपने शादीशुदा जीवन पर ज्यादा कभी बात नहीं की. सुरवीन चावला Surveen Chawla ट स्टोरी 2 की बोल्ड स्टार सुरवीन चावला ने 28 जुलाई 2015 को बिजनसमैन अक्षय ठक्कर से इटली में शादी की. माही गिल Mahi Gill बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले ही लव मैरिज कर चंड़ीगढ़ में सेटल थी, लेकिन बाद में उनका तलाक गया. अरिजीत सिंह Arijit Singh अरिजीत ने दो शादी की हैं. पहली शादी उन्होंने उनके साथ रियलिटी शो में रही किसी प्रतिभागी के साथ की थी. इसके बाद उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से 20 जनवरी 2014 को पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर में शादी की. दोनों की ही ये दूसरी शादी है. चित्रांगदा सिंह Chitrangada Singh बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने से पहले चित्रांगदा सिंह की शादी गोल्फ प्लेयर ज्योति रंधावा से साल 2001 में हुई थी. हालांकि निजी कारणों से 2014 में इन दोनों का तलाक हो गया. चित्रांगदा का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर रंधावा . मनीष पॉल  Manish Paul ऐक्‍टर और टीवी के मशहूर होस्‍ट मनीष पॉल की शादी संयुक्‍ता से हुई है. कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2007 में शादी कर ली. आयुष्‍मान खुराना Ayushmann Khurrana अपनी आवाज और ऐक्‍ट‍िंग से लोगों के द‍िलों में खास जगह बनाने वाले आयुष्‍मान खुराना की शादी ताह‍िरा कश्‍यप से हुई है.  ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 12ः इन कंटेस्टेंट पर चढ़ा प्यार का बुखार, देखें वीडियो (Know Who Is First Couple Of Bigg Boss 12)

Share this article