Link Copied
Oh No: शादीशुदा हैं ये 10 मशहूर सेलेब्रिटीज़ (These Celebrities Are Married And We Didn’t Know)
बॉलिवुड (Bollywood) में कई सेलेब्रिटीज (Celebrities) ऐसे हैं जिनकी शादी (Married) हो चुकी है. हालांकि, उनकी फिटनेस या लुक्स के कारण उन्हें देखकर ऐसा नहीं लगता कि वे शादीशुदा हैं. हम आपको ऐसे सिलेब्स के बारे में बता रहे हैं जिनके शादीशुदा होने के बारे में बहुत कम लोगों को पता है.
राधिका आप्टे
राधिका आप्टे की शादी 2012 में फेमस सिंगर बेनेडिक्ट टेलर से हुई थी. फिल्मों में बिजी रहने की वजह से दोनों को साथ में कम समय मिल पाता है. उनकी पर्सनल लाइफ बेहद हेक्टिक रहती है, क्योंकि उनके पति लंदन में रहते हैं. जिस वजह से उन्हें लंदन से भारत के बीच अकसर ट्रैवल करना पड़ता है.
अदिति राव हैदरी
अदिति राव हैदरी ने सत्यदीप मिश्रा से 21 साल की उम्र में शादी की थी. हालांकि बाद में वह उनसे अलग हो गईं.
जिमी शेरगिल
बॉलीवुड अभिनेता जिमी शेरगिल ने प्रियंका पुरी से 2001 में शादी की. दोनों का एक बेटा है जिसका नाम वीर है.
दिलजीत दोसांझ
बहुत कम लोग है जो ये जानतें हैं कि एेक्टर और सिंगर दिलजीत दोसांझ की शादी हो चुकी है. यह जानकर बहुत सी लड़कियों का दिल टूटा होगा, लेकिन यह बात सच है. हालांकि, उन्होंने अपने शादीशुदा जीवन पर ज्यादा कभी बात नहीं की.
सुरवीन चावला
ट स्टोरी 2 की बोल्ड स्टार सुरवीन चावला ने 28 जुलाई 2015 को बिजनसमैन अक्षय ठक्कर से इटली में शादी की.
माही गिल
बॉलीवुड एक्ट्रेस माही गिल बॉलीवुड में एंट्री लेने से पहले ही लव मैरिज कर चंड़ीगढ़ में सेटल थी, लेकिन बाद में उनका तलाक गया.
अरिजीत सिंह
अरिजीत ने दो शादी की हैं. पहली शादी उन्होंने उनके साथ रियलिटी शो में रही किसी प्रतिभागी के साथ की थी. इसके बाद उन्होंने अपनी बचपन की दोस्त कोयल रॉय से 20 जनवरी 2014 को पश्चिम बंगाल के तारापीठ मंदिर में शादी की. दोनों की ही ये दूसरी शादी है.
चित्रांगदा सिंह
बॉलीवुड में अपनी किस्मत आजमाने से पहले चित्रांगदा सिंह की शादी गोल्फ प्लेयर ज्योति रंधावा से साल 2001 में हुई थी. हालांकि निजी कारणों से 2014 में इन दोनों का तलाक हो गया. चित्रांगदा का एक बेटा है जिसका नाम जोरावर रंधावा .
मनीष पॉल
ऐक्टर और टीवी के मशहूर होस्ट मनीष पॉल की शादी संयुक्ता से हुई है. कई साल तक एक-दूसरे को डेट करने के बाद दोनों ने 2007 में शादी कर ली.
आयुष्मान खुराना
अपनी आवाज और ऐक्टिंग से लोगों के दिलों में खास जगह बनाने वाले आयुष्मान खुराना की शादी ताहिरा कश्यप से हुई है.
ये भी पढ़ेंः बिग बॉस 12ः इन कंटेस्टेंट पर चढ़ा प्यार का बुखार, देखें वीडियो (Know Who Is First Couple Of Bigg Boss 12)