शुरू हुई सिमर की शादी की रस्में, देखें हल्दी की ये मनमोहक तस्वीरें ! (Here the Haldi ceremony pics of Deepika and Shoaib)
Share
5 min read
0Claps
+0
Share
'ससुराल सिमर का' के ऑनस्क्रिन कपल दीपिका कक्कड़ और शोएब इब्राहिम अब असल जिंदगी में कपल बनने जा रहे हैं. दोनों की शादी परिवार और करीबी दोस्तों की मौजूदगी में 26 फरवरी को भोपाल में होनेवाली है. हालांकि इससे पहले शादी की तमाम रस्में भी शुरू हो चुकी हैं जिसमें सबसे पहले दीपिका और शोएब की हल्दी की रस्म अदा की गई. जिसकी मनमोहक तस्वीरें सामने आई हैं.
हल्दी की तस्वीरों में सफेद रंग के कमीज और चूड़ीदार के साथ पीले रंग के दुपट्टे में दीपिका काफी जंच रही हैं वहीं शोएब नीले रंग की डेनिम और सफेद बनियान में दिखाई दे रहे हैं. आपको बता दें कि इससे पहले दीपिका ने रौनक सैमसन नाम के एक शख्स से शादी की थी लेकिन शादी के दो साल बाद ही 2015 के शुरूआत में दोनों का तलाक हो गया और अब सिमर दूसरी बार शादी कर रही हैं.
यह भी पढ़े: सिंगर अंकित तिवारी ने की दादी की पसंद की लड़की से सगाई !
[amazon_link asins='B0792B6Y68,B01CGB2HCE,B077QZPSK2,B077DKPLWX' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='cc0c66d9-16d5-11e8-99e6-ab822a8438b5']