Close

ईशा देओल की बेटी का नाम है बेहद प्यारा, नानी हेमा मालिनी ने बताया नाम! (Hema Malini Reveals Name Of Esha Deol’s New Born Daughter)

Esha Deol names newborn daughter Radhya ईशा देओल (Isha Deol) और भरत तख्तानी (Bharat Takhtani) ने अपनी परी का नाम रख दिया है. ईशा के फैंस उनकी बेटी का नाम जानने को बेकरार थे. अब नानी हेमा मालिनी (Hema malini) ने अपनी नातिन के नाम का खुलासा किया है. ईशा और भरत ने अपनी नन्हीं परी का नाम राध्या (Radhya) रखा है. हेमा मालिनी ने इस ख़ास नाम को रखने के पीछे की वजह भी बताई, उन्होंने ने कहा कि मथुरा उनका संसदिय क्षेत्र है और ये राधा-कृष्ण की नगरी भी है. मथुरा के लोग इस बच्ची के जन्म से काफ़ी खुश हैं, इसलिए हमने अपनी बेटी का नाम राध्या रखा है. [amazon_link asins='B06XY98VPT,B000OV0X3Y,B00000IZQP,B00QGEN6C8' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='42555c46-b8ae-11e7-9d0f-6949934b71e2'] 20 अक्टूबर को ईशा ने बेटी को जन्म दिया था, जिसके बाद हेमा मालिनी ने टि्वटर पर अपनी नातिन के आने की ख़ुशी को ज़ाहिर करते हुए लिखा था कि उनके घर लक्ष्मी आई है. यह भी पढ़ें: Wedding Bells! दिसंबर में शादी कर सकते हैं विराट और अनुष्का?

Share this article