Close

हेल्दी स्वीट डिश: शुगर फ्री डेट एंड एप्पल खीर (Healthy Sweet Dish: Sugar Free Date And Apple Kheer)

यदि आप डायट कॉन्सियस है और मीठा खाने का मन है तो चलिए ट्राई करते हैं शुगर फ्री डेट एंड एप्पल खीर-

सामग्री:

  • आधा लीटर दूध
  • 1 टीस्पून घी
  • 1/3 कप खजूर (कटे हुए)
  • 1 सेब (कद्दूकस किया हुआ)
  • 2 टेबलस्पून कटे हुए बादाम-पिस्ता-किशमिश

विधि:

  • पैन में घी गरम करके कद्दूकस किया हुआ सेब डालकर धीमी आंच पर 7-8 मिनट तक पकाएं.
  • जब सेब का पानी सूख जाए, तो आंच बंद करके उसे ठंडा होने दें.
  • पैन में दूध गरम करें. उबाल आने पर कटे हुए खजूर डालकर नरम होने तक पकाएं.
  • कटे हुए बादाम-पिस्ता-किशमिश डालकर 2-3 मिनट तक पकाएं.
  • आंच बंद कर दें और ठंडा होने दें.
  • जब दूध पूरी तरह से ठंडा हो जाए, तो उसमें पका हुए सेब डालकर अच्छी तरह मिक्स करें.
  • फ्रिज में तीन घंटे तक ठंडा होने के लिए रखें और सर्व करें.

Share this article