Close

हेल्दी फ्लेवर: क्रंची गुड़ मखाना (Healthy Flavour: Crunchy Gud Makhana)

मखाना स्वाद और सेहत के लिए बहुत फायदेमंद होता है. तो आज मखाने को कुछ अलग तरीके से बनाते हैं-

सामग्री:

  • 1 कप मखाना
  • 2 टेबलस्पून आधा कप गुड़
  • 1/4 टीस्पून बेकिंग सोडा
  • 1-1 टीस्पून तिल और सौंफ
  • आधा टीस्पून कालीमिर्च पाउडर
  • चुटकीभर काला नमक

विधि:

  • पैन में 1 टेबलस्पून घी गरम करके मखाने को क्रिस्पी होने तक भून कर निकाल लें.
  • इसी पैन में बचा हुआ घी गरम करके गुड़ डालकर पिघलाएं.
  • गुड़ के पिघलने पर बेकिंग सोडा डालकर चलाएं. मखाने और बची हुई सारी सामग्री मिक्स करें.
  • ट्रे में निकाल लें.
  • ठंडा होने पर एक एक मखाने को तोड़कर अलग कर लें.

Share this article