यह भी पढ़ें: 10 छोटी बातों में छुपी हैं 10 बड़ी ख़ुशियां
क्या आप भी इनमें से एक हैं? * परीक्षा के दौरान कई मांएं अपने बच्चे पर पढ़ाई का इतना प्रेशर डालती हैं कि बच्चे तनावग्रस्त हो जाते हैं. * ऑफिस में रोज़ाना अपना दुखड़ा सुनाने वाले सहकर्मी तनाव संक्रमित करते हैं. * पज़ेसिव गर्लफ्रेंड अक्सर तनाव बढ़ा देती है. * अपने अहम् की संतुष्टि के लिए रौब झाड़नेवाले बॉस तनाव फैलाते हैं. * ईर्ष्यालु दोस्त, रिश्तेदार भी ताने मार-मारकर तनाव बढ़ाते हैं.यह भी पढ़ें: दिशा वाकाणी, सरगुन मेहता, अनूप सोनी, रवि दुबे की तरह आप भी साकार करें अपने सपने
कैसे बचें तनाव के संक्रमण से? * संवेदनशील लोग तनाव से जल्दी संक्रमित होते हैं, इसलिए ऐसे लोगों को तनाव बढ़ाने वाले व्यक्तियों से दूर रहना चाहिए. * हर बात को पर्सनली न लें, क्योंकि हर बात आपके लिए नहीं कही जाती. * दुनिया में हर तरह के लोग होते हैं, हम सभी को संतुष्ट नहीं कर सकते, इसलिए सबको ख़ुश करने की कोशिश न करें. * अपनी ख़ूबियों व कमियों का ख़ुद आकलन करें, दूसरों की बातों में न आएं.यह भी पढ़ें: शरीर ही नहीं, मन की सफ़ाई भी ज़रूरी है
फैक्ट फाइल सेंट लुइस यूनिवर्सिटी, यूएस के मनोवैज्ञानिकों के एक ग्रुप ने ये दावा किया है कि कुछ स्थितियों में तनाव संक्रामक होता है और कई बार हम अजनबियों द्वारा भी तनाव से संक्रमित हो जाते हैं. [amazon_link asins='B0741939X1,B075Q63BYD,B01D52YZFA,B078KF6B6C' template='ProductCarousel' store='pbc02-21' marketplace='IN' link_id='37dd7ce7-1178-11e8-a2f4-87f4f9e0fdc2']
Link Copied