ग्लैमर इंडस्ट्री के दिग्गज म्यूजिशियन एआर रहमान (AR Rahman) और उनकी पत्नी सायरा बानो (Saira Bano) की तलाक की खबरों ने फैन्स का दिल तोड़ दिया, लेकिन लोगों को इससे भी ज्यादा जोर को झटका उस वक्त लगा, जब एआर रहमान के तलाक अनाउंस करने के कुछ ही घंटे बाद उनकी बेस म्यूजिशियन मोहिनी डे (Mohini Day) ने अपने पति से अलग होने की घोषणा कर डाली. इस खबर के बाद लोगों ने मोहिनी डे और एआर रहमान को एक-दूसरे से लिंक करना शुरु कर दिया. एआर रहमान के साथ अफेयर की खबरों पर मोहिनी डे ने वीडियो जारी कर अपनी चुप्पी तोड़ी है और अपना पक्ष सबके सामने रखा है.
जब एआर रहमान का नाम मोहिनी डे के साथ लिंक किया जाने लगा तो उनके बच्चों और पत्नी सायरा बानो ने अपनी चुप्पी तोड़ते हुए इसे बकवास बताया था. उनके बाद अब मोहिनी डे ने भी अपनी चुप्पी तोड़ते हुए एआर रहमान के साथ अपने रिश्ते का सच बताया है. उन्होंने कहा है कि एआर रहमान उनके पिता की तरह हैं, लेकिन लोगों ने इसे अश्लील बना दिया. यह भी पढ़ें: शादी के 29 साल बाद पत्नी सायरा से अलग हुए एआर रहमान, लिखा- अंत बड़ा अनदेखा होता है; पत्नी ने बताया- इमोशनल टेंशन से टूटा रिश्ता (AR Rahman, Wife Saira Announce Separation After 29 Years Of Marriage Due To Emotional Strain, Rahman Writes-All Thing Carry An Unseen End)
मोहिनी डे ने वीडियो के साथ कैप्शन में अपने दिल की बात भी शेयर की है. इसके साथ ही उन्होंने मीडिया से अफवाह न फैलाने और उनकी प्राइवेसी का सम्मान करने की अपील की है. वीडियो में मोहिनी ने कहा कि एआर रहमान उनके रोल मॉडल हैं और वो उनके पिता की तरह हैं. उन्होंने कहा कि वो एआर रहमान की काफी इज्जत करती हैं.
वीडियो में मोहिनी डे कहती हैं- मेरी लाइफ में बहुत सारे पिता तुल्य आदर्श हैं और मैं वास्तव में भाग्यशाली और आभारी हूं कि उन्होंने मेरी परवरिश में अहम भूमिका निभाई है. एआर रहमान उन पिता तुल्य आदर्शों में से एक हैं. मैं उनका बहुत सम्मान करती हूं, वो मेरे पिता के समान हैं. वो वास्तव में मेरे पिता से थोड़े ही छोटे हैं और मुझे लगता है कि उनकी बेटी मेरे उम्र की है. हमारे मन में एक-दूसरे के लिए बहुत प्यार और सम्मान है.
वीडियो के अलावा उन्होंने कैप्शन में लिखा है- मेरे और एआर रहमान के खिलाफ इतनी सारी गलत सूचनाएं और निराधार धारणाएं दावे देखना अविश्वसनीय है. मीडिया ने दोनों घटनाओं को अश्लील बना दिया हैं. मैंने उनके साथ 8.5 साल तक उनकी फिल्मों, टूर आदि में साथ काम किया है.
यह देखना निराशाजनक है कि लोगों में इस तरह के भावनात्मक मामलों के प्रति कोई सम्मान या सहानुभूति नहीं है. लोगों की मन:स्थिति देखकर मुझे दुख होता है. एआर रहमान मेरे लिए पिता की तरह हैं. मेरे जीवन में कई रोल मॉडल और पिता समान लोग हैं, जिन्होंने मेरे करियर और मेरी परवरिश में अहम भूमिका निभाई है. यह भी पढ़ें: ‘ऑस्कर में अक्सर गलत फिल्में भेजी जाती हैं…’ एआर रहमान ने ऑस्कर को लेकर कही बड़ी बात, कहा, हमें दूसरों के नजरिए से सोचना होगा (‘Wrong movies are being sent for Oscars’ AR Rahman on Indian films being nominated for Oscars)
उन्होंने आगे लिखा- कुछ नाम बताऊं, मेरे पिता ने मुझे संगीत के बारे में सब कुछ सिखाया, फिर रंजीत बरोट ने मुझे इंडस्ट्री से परिचित कराया. लूइज बैंक ने मुझे आकार दिया और एआर रहमान ने मुझे अपने शो और रिकॉर्डिंग सेशन के दौरान अपनी संगीत व्यवस्था में चमकने की आजादी दी. इसका दिमाग और जीवन पर पड़ने वाले प्रभाव को मीडिया-पैप के लोग नहीं समझते. मुझे किसी को कोई सफाई देने की जरूरत नहीं, कृपया झूठे दावे करना बंद करें और हमारी प्राइवेसी का सम्मान करें.