सुगंधा मिश्रा आज यानी 23 मई को अपना 33वां जन्मदिन मना रही हैं और शादी के बाद ये उनका पहला जन्मदिन है जिसे वो सेलिब्रेट कर रही हैं पति संकेत भोंसले के साथ.
सुगंधा के बारे में जैसा हम जानते ही हैं कि वो हैं सुपर टैलेंटेड. वो ना सिर्फ़ बेहतरीन कमेडियन हैं बल्कि बहुत ही अच्छी सिंगर और मिमिक्रि आर्टिस्ट भी हैं. लता मंगेशकर और कंगना की नक़ल तो इतनी अच्छी उतारती हैं कि लोग तारीफ़ किए बिना नहीं रह पाते.
सुपर टैलेंटेड सुगंधा के पति भी उतने ही टैलेंटेड हैं और इसीलिए ये दोनों जो भी करते हैं उसमें हंसने हंसाने का पूरा इंतज़ाम रहता है. सुगंधा के बर्थडे पर संकेत ने भी कुछ ख़ास अंदाज़ में उन्हें विश किया जिसकी पिक्चर्स उन्होंने इंस्टाग्राम पर भी शेयर की है.
तस्वीर में देखा जा सकता है कि किस तरह संकेत की पीठ पर सुगंधा मज़े से बैठी हैं और संकेत पुशअप्स करते दिख रहे हैं. संकेत ने कैप्शन दिया है कि मेरी ज़िंदगी की डायरेक्टर मेरी वाइफ़ सुगंधा मिश्रा को जन्मदिन की बहुत बहुत शुभकामनाएं. तस्वीर में सुगंधा भी संकेत को इन्स्ट्रक्शन देती नज़र आ रही हैं.
फैंस को भी ये अंदाज़ काफ़ी भा रहा है और वो भी इन तस्वीरों के मज़े लेते हुए मज़ेदार कमेंट कर रहे हैं. कोई सुगंधा को लकी कह रहा है तो कोई बोल रहा है कि देखो पत्नी का डर!
बात सुगंधा की करें तो वो खबरों में तब ज़्यादा आई थीं जब कपिल शर्मा शो को उन्होंने छोड़ने का फ़ैसला लिया था. सुनील ग्रोवर के साथ कपिल का जो झगड़ा हुआ था उसके बाद काफ़ी लोगों में शो छोड़ दिया था. तब सुगंधा ने कहा था कि अब शो का नया फ़ॉर्मैट होगा तो इसलिए उन्होंने शो छोड़ दिया. संकेत भी उनके साथ उस शो को छोड़ चुके थे. जबकि संकेत भी काफ़ी अच्छे मिमिक्रि आर्टिस्ट हैं और संजय दत्त व सुनिल शेट्टी की नक़ल के लिए वो काफ़ी पसंद किए जाते हैं. संकेत एक क्वालिफ़ायड डॉक्टर हैं लेकिन उनकी कॉमेड़ी भी काफ़ी दमदार है.
कुछ दिन पहले ही संकेत का भी शादी के बाद पहला जन्मदिन सुगंधा ने सेलिब्रेट किया था. दोनों ही समय-समय पर अपनी रोमांटिक तस्वीरें शेयर करते रहते हैं. संकेत और सुगंधा ने 23 एप्रिल को शादी कर ली थी और शादी के कुछ दिन बाद ही लॉकडाउन के नियमों के उल्लंघन के आरोप सुगंधा पर लगे थे और केस दर्ज हुआ था., क्योंकि इनकी शादी में 100 से अधिक लोग शामिल हुए थे.
कम लोग जानते हैं कि सुगंधा एक ट्रेंड सिंगर हैं और उन्होंने क्लासिकल सिंगिंग की ट्रेनिंग ली हुई है इसलिए वो बहुत ही सच्ची सिंगर भी हैं. सुगंधा खुद संगीत घराने से ताल्लुक़ रखती हैं. सुगंधा ने महज़ चार साल की उम्र से ही संगीत सीखना आरंभ कर दिया था.
फ़िलहाल सुगंधा अपना जन्मदिन एंजॉय कर रही हैं और हमारी ओर से भी उन्हें शुभकामना!
Photo Courtesy: Instagram (All Photos)