Link Copied
HBD Rekha: देखिए इस सदाबहार अदाकारा की 10+ दिलकश, हॉट व ख़ूबसूरत पिक्स (HBD Rekha: Hot, Sexy Pics Of Rekha)
रेखा (Rekha) आज अपना 64वां जन्मदिन (Birthday) मना रही हैं. रेखा का जन्म 10 अक्टूबर 1954 को हुआ था. रेखा हिंदी सिनेमा की सर्वश्रेष्ठ अभिनेत्रियों के तौर पर जानी जाती हैं. फिल्म इंडस्ट्री में लगभग 5 दशकों तक सक्रिय रही रेखा ने महज 15 साल की उम्र में बॉलीवुड में एंट्री कर ली थी. आज भी लोग उनकी एक झलक पाने को बेताब दिखते हैं. फिलहाल रेखा फिल्मों से दूर हैं लेकिन आज भी अपने स्टाइल को लेकर सुर्खियों में बनी रहती हैं. उनकी जन्मदिन के अवसर पर हम आपको कुछ ख़ूबसूरत पिक्स दिखा रहे हैं.
ये भी पढ़ेंः बॉलीवुड #MeToo: संस्कारी बाबूजी पर लगा बलात्कार का आरोप, रजत कपूर पर भी गंभीर आरोप (Bollywood #MeToo: Alok Nath Accused Of Rape And Molestation, Rajat Kapoor Too Accused Of Sexual Harassment)