Close

क्या वाहबिज़ ने विवियन से गुजारा भत्ता के रूप में 2 करोड़ की मांग की है?, जानिए पूरा मामला (Has Vahbiz Dorabjee Asked For Rs 2 Crore Alimony From Vivian Dsena? Says 20% Is Every Wife’s Right)

फिल्मी दुनिया और छोटे पर्दे दूर से जितना ग्लैमरस दिखता है, क़रीब से शायद उतना ही उलझनों और उतार-चढ़ाव भरा होता है. इस रंगीन दुनिया में जितनी जल्दी रिश्ते जुड़ते हैं, उतनी जल्दी टूट भी जाते हैं. ऐसा ही एक कपल, जिनका रिश्ता समय की कठोर परीक्षा में खरा नहीं उतर पाया, वो है जाने-माने टीवी एक्टर विवियन डीसेना (Vivian Dsena) और टीवी एक्ट्रेस वाहबिज़ डोराबजी (Vahbiz Dorabjee) का. इन दोनों की मुलाकात टीवी शो प्यार की इक कहानी के सेट पर हुई. दोनों के बीच प्यार हुआ और फिर उन्होंने 2013 में शादी कर ली, शादी के तीन साल बाद ही 2016 में अलग हो गए. Vahbiz Dorabjee And Vivian Dsena विवियन डीसेना और वाहबिज़ भले ही अलग हो गए हैं, लेकिन उनका कानूनी रूप में तलाक़ नहीं हुआ है. मीडिया रिपोर्ट की मानें तो वाहबिज़ दोराबजी गुजाराभत्ता के रूप में विवियन डीसेना से 2 करोड़ मांग रही हैं. इतनी बड़ी रकम ही दोनों के तलाक का रोड़ा बना हुआ है. वैसे ऐसा पहली बार नहीं हुआ है, जब किसी सेलेब्रिटी ने गुजाराभत्ता के रूप में पार्टनर से इतनी बड़ी रकम की डिमांड की है. एक मशहूर अख़बार ने जब वाहबिज़ डोराबजी से उनकी डायवोर्स और उससे जुड़े गुजारा भत्ता के बारे में जानने की कोशिश की तो उन्होंने इस पर साफ-साफ कमेंट करने से इंकार कर दिया. उन्होंने कहा कि यह मेरा पर्सनल मामला है. वाहबिज़ ने कहा,'' हम एक-दूसरे पर छींटा-कशी नहीं करना चाहते. हमारे लिए यह बहुत मुश्किल समय है. हम बहुत सी परेशानियों से जूझ रहे हैं. हम दोनों ने इस बात की स्वीकार कर लिया है कि हम साथ नहीं रह सकते और हम अपनी ज़िंदगी में आगे बढ़ रहे हैं. पर हम एक-दूसरे पर आरोप-प्रत्यारोप नहीं लगाना चाहते.'' Vahbiz Dorabjee And Vivian Dsena वाहबिज़ इस तरह की अफवाहें फैलाने वाली मीडिया से भी खफा है. उन्होंने कहा,'' मीडिया पर ऐसी बहुत सी स्टोरीज़ आ रही हैं, जो मेरे चरित्र को तार-तार कर रही हैं और डायवोर्स के लिए सिर्फ मुझे जिम्मेदार ठहरा रही हैं. लेकिन मुझसे जुड़ी इन अफवाहों में कोई सच्चाई नहीं है. डायवोर्स में देरी होने के पैसे के अलावा भी कई कारण हैं. मुझे दुख इस बात का है, कि लोग या मीडिया इस बारे में सोचते भी नहीं हैं. शादी या तलाक दो लोगों के बीच होता है और सिर्फ उन्हें ही सच्चाई पता होती है. सिर्फ एक व्यक्ति के कारण शादी नहीं टूटती'' Vahbiz Dorabjee And Vivian Dsena अंत में जब उनसे यह पूछा गया कि क्या उन्होंने गुजाराभत्ता के रूप में विवियन से 2 करोड़ रुपए की मांग की है, तो उन्होंने कहा, '' पत्नी का पति के संपत्ति में 20% प्रतिशत का कानूनी तौर हक होता है. मैं इस बात पर कोई कमेंट नहीं करना चाहती कि मैंने कहा मांगा है और विवियन क्या चाहता है? लोग ऐसे रिएक्शन दे रहे हैं जैसे कि पहली बार किसी सेलेब्रिटी का डायवोर्स हो रहा है.'' Vahbiz Dorabjee And Vivian Dsena एक अन्य इंटरव्यू में में वाहबिज़ ने कहा था कि उनके डायवोर्स की वजह जलन नहीं है, न कि वे विवियन की सफलता से जलती हैं. उन्होंने कहा था,'' मैं विवियन को छह सालों से जानती हूं. हमने तीन साल डेट किया और तीन साल पति-पत्नी के रूप में रहे. शादी के बाद मैंने घंटों काम करने की बजाय अपने पति को समय देने का निर्णय किया. यह निर्णय मैंने सोच-समझ कर लिया था. इसलिए उसके काम या शोहरत से जलने का तो सवाल ही नहीं उठता. उस समय मैं विवियन की सबसे बड़ी सपोर्ट सिस्टम थी. हमारे अलग होने की वजह उसका या मेरा करियर नहीं है. जब किसी महिला की शादी होती है, तो वो अपने पति की सफलता से इंसिक्योर नहीं होती, बल्कि उसे इस बात का गर्व होता है.'' ये भी पढ़ेंः फिल्म रिव्यूः कलंक (Film Review Of Kalank)  

Share this article