बॉलीवुड की बैबाक गर्ल राखी सावंत सोशल मीडिया पर खूब एक्टिव रहती हैं. अपने अलग ही बिंदास अंदाज से लोगों के दिलों को जीतने वाली राखी को लोग एंटरटेनमेंट क्वीन के नाम से भी जानते हैं. कुछ समय पहले तक वो अपनी शादी होने और फिर टूटने को लेकर काफी ज्यादा सुर्खियों में रहीं. उनके पूर्व पति रितेश 'बिग बॉस 15' में कंटेस्टेंट बनकर भी आए, लेकिन लोगों को राखी और रितेश की बॉन्डिंग कुछ खास नहीं लगी. हंगामा तो तब हुआ जब शो खत्म होने से पहले ही रितेश की पहली पत्नी सामने आ गई. इन सबके बाद रितेश से राखी ने रिश्ता खत्म कर लिया.


रितेश के साथ राखी के रिश्ते को खत्म हुए कुछ महीने ही बीते हैं, कि अब उनकी लाइफ में एक नए लड़के ने एंट्री ले ली है. खुद राखी ने उसके साथ कई तस्वीरें अपने इंस्टाग्राम अकाउंट पर पोस्ट की है, जिनमें वो काफी रोमांटिक होती नजर आ रही हैं. अब ऐसे में राखी के चाहने वाले उनसे सवालों पर सवाल कर रहे हैं, कि आखिर ये लड़का कौन है, जिसके साथ राखी इतनी करीब नजर आ रही हैं?


राखी ने शख्स ने जो तस्वीरें शेयर की हैं, वो जमकर वायरल हो रहे हैं. इनमें कभी वो उस शख्स को किस करती नजर आ रही है, तो कभी उसे हग करती हुई नजर आ रही हैं. हर किसी को यही लग रहा है कि राखी सावंत की लाइफ में फिर से प्यार की एंट्री हो गई है.


राखी सावंत की इन तस्वीरों पर लोग कमेंट के जरिये उनसे इस शक्स को लेकर अनेकों तरह के सवाल करते नजर आ रहे हैं. किसी ने लिखा है, "पहली बार कोई अच्छा लड़का मिला है आपको. प्लीज इसे जाने मत देना. पहले के जो भी बॉयफ्रेंड थे सब बेकार थे, ये क्यूट है." तो वहीं एक ने लिखा है, "रितेश के बाद अब ये कौन है?" तो वहीं एक अन्य यूजर ने लिखा है, "अब ये नया पटाया है?" ऐसे अनेकों तरह के सवाल लोग राखी से पूछ रहे हैं.