Close

वायरल हो रहा है सपना चौधरी की आगामी फिल्म का गाना ट्रिंग-ट्रिंग (Haryanvi Singer Dancer Sapna Chaudhary New Song Tring Tring is Viral)

बिग बॉस 11 (Bigg Boss 11) की कंटेस्टेंट (Contestant) व हरियाणा की सिंगर-डांसर सपना चौधरी (Sapna Chaudhary) जल्द ही बॉलीवुड में एंट्री करने जा रही हैं. उनकी फिल्म दोस्ती के साइड इफेक्ट फ्लोर पर है. फिल्म का ट्रेलर रिलीज़ हो चुका है और फिल्म भी फरवरी में रिलीज़ हो जाएगी.. कुछ दिनों पहले  इस फिल्म का पहला गाना भी रिलीज़ हुआ है, जिसमें सपना चौधरी का डांस देखते ही बन रहा है. यह गाना यूट्यूब पर छाया हुआ है. इस गाने को 6 दिनों के भीतर ही 22 लाख से अधिक व्यूज़ मिल चुके हैं. सभी को यह गाना काफ़ी पसंद आ रहा है. गाने में सपना चौधरी ठुमके लगाती बिल्कुल अलग अंदाज में नज़र आ रही हैं. Sapna Chaudhary New Song https://www.youtube.com/watch?time_continue=173&v=T8Lf3E4kVWc ट्रिंग-ट्रिंग गाना आनिया सयैद ने गाया है. इस गाने का म्यूज़िक अल्ताफ सयैद और मैनी वर्मा ने दिया है. आपको बता दें फिल्म में सपना चौधरी के साथ विक्रांत आनंद, जुबेर के ख़ान और अंजू जाधव भी अहम किरदारों में हैं. फिल्म में सपना आईपीएस अफसर का रोल प्ले कर रही हैं.  फिल्म 'दोस्ती के साइड इफेक्ट्स' चार दोस्तों की कहानी है, जो बचपन से शुरू होती है, कॉलेज तक जाती है फिर कुछ मनमुटाव होता है और दोस्ती में दरार पड़ जाती है. उसके बाद कैसे दोस्त एक होते हैं यह सब फिल्म में दिखाया गया है. फिल्म का निर्देशन हादी अली अबरार ने किया है. फिल्म को जॉयल डेनियल ने प्रोड्यूसर किया है और कहानी रीना डेनियल ने लिखी है. सपना चौधरी इससे पहले बॉलीवुड की दो फिल्मों में डांस नंबर कर चुकी हैं. 'वीरे की वेडिंग' और 'नानू की जानू' में सपना ने डांस नंबर किए थे लेकिन यह पहली बार है जब वो फिल्म में एक लीड एक्ट्रेस के तौर पर नज़र आएंगी. ये भी पढ़ेंः सुनिए देशभक्ति की भावना से भरे लेटेस्ट गानें (Republic Day Special: Latest Patriotic Songs)  

Share this article