Link Copied
अब ऐसी दिखती हैं बजरंगी भाईजान की मुन्नी ( Harshaali Malhotra aka Munni from Bajrangi Bhaijaan looks so adorable and grown up now)
आपको सलमान ख़ान की सुपरहिट फिल्म बजरंगी भाईजान की मुन्नी यानी हर्षाली मल्होत्रा तो याद ही होगीं, जिनकी भोली सूरत ने सभी को दिवाना बना दिया था. यह फिल्म 2015 में रिलीज़ हुई थी. इस फिल्म को रिलीज़ हुए 3 साल हो गए हैं और इन 3 सालों में मुन्नी का चेहरा काफ़ी बदल गया है. अब वे पहले से काफ़ी बड़ी दिखने लगी हैं. आप भी देखिए कि हम सबकी चहेती मुन्नी कैसी दिखती है?
आपको बता दें कि बजरंगी भाईजान में शाहिदा के रोल के लिए तक़रीबन 1000 बच्चों ने ऑडिशन दिया था और उनमें से हर्षाली को चुना गया था.बजरंगी भाईजान के रिलीज़ होने के बाद हर्षाली ने कई टीवी शोज़ व एड में काम किया.
ये भी पढ़ेंः नवंबर की इस तारीख़ को होगी दीपिका और रणवीर की शादी