अखंड सौभाग्य की प्राप्ति के लिए रखा जानेवाला व्रत हरियाली तीज (Hariyali Teej) को बस दो दिन रह गए हैं. इस साल 19 अगस्त को हरियाली तीज मनाया जाएगा और महिलाएं सोलह श्रृंगार करके पति की लंबी उम्र और सुख समृद्धि के लिए व्रत रखेंगी. अगर आपने अब तक डिसाइड नहीं किया है कि तीज पर क्या पहनेंगी तो श्वेता तिवारी (Shweta Tiwari) के साड़ी लुक से कुछ इंस्पिरेशन (Shweta Tiwari's saree closet) लें और पाएं परफेक्ट साड़ी लुक.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230817_160657-661x800.jpg)
टीवी की मोस्ट हॉट और ब्यूटीफुल एक्ट्रेस श्वेता तिवारी अक्सर ही साड़ी में अपनी तस्वीरें शेयर करती रहती हैं, जिनमें देसी लुक में वो हॉटनेस का तड़का लगाती नजर आती हैं. आप चाहें तो आप भी उनसे साड़ी इंस्पिरेशन लेकर तीज के दिन बेस्ट साड़ी लुक पा सकती हैं.
'तुम क्या मिले…' ट्रेंड
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230817_155958-660x800.jpg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230817_160708-647x800.jpg)
रॉकी और रानी ने एक बार फिर शिफॉन साड़ियों का ट्रेंड ला दिया है. आप भी आलिया का 'तुम क्या मिले…' लुक क्रिएट करना चाहती हैं तो श्वेता तिवारी का ये लुक ट्राई करें. साथ में एक्स्ट्रा लार्ज झुमका पहनें.
एलिगेंट कॉटन
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230817_160203-673x800.jpg)
कॉटन की सिम्पल सी ये साड़ी आपको सिंपल और एलिगेंट लुक देगी. कॉन्ट्रास्ट ब्लाउज और एंटीक ज्वेलरी आपके लुक को और एन्हांस करेगी.
पार्टी साड़ी
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230817_160121-653x800.jpg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230817_160107-643x800.jpg)
क्लासी पार्टी लुक के लिए श्वेता की तरह नेटेड साड़ी ट्राई करें. हैवी एंब्रॉयडरी वाली ये साड़ी हर फेस्टिवल के लिए परफेक्ट है.
ऐड ब्लिंग
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230817_160134-673x800.jpg)
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230817_160150-732x800.jpg)
अपने लुक में ब्लिंग ऐड करना चाहती हैं तो ये सीक्वेंस वाली साड़ी ट्राई करें जो तीज के लिए बेस्ट हैं.
गो बनारसी
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230817_160047-636x800.jpg)
क्लासी, एलिगेंट और रॉयल लुक के लिए ये बनारसी साड़ी भी बिल्कुल परफेक्ट है. बनारसी साड़ी के साथ एथनिक गोल्ड ज्वेलरी से अपने लुक को कंप्लीट करें.
ड्रेप साड़ी
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230817_160027-647x800.jpg)
इसी ड्रेप किए गाउन साड़ी या रेडी टु वियर साड़ी सेलेक्ट करें. इससे आपको साड़ी पहनने या संभालने का झंझट नहीं रहेगा.
![](https://www.merisaheli.com/wp-content/uploads/2023/08/IMG_20230817_160015-661x800.jpg)